ये हैं ऑनलाइन छोटू चायवाला, घर पर पहुंचाते हैं चाय की प्याली!

By Agrahi
|

ऑफिस के थकान भरे काम के बीच एक चुस्की चाय, दोस्तों के साथ बैठ कर बचपन के दिनों को याद करते हुए एक प्याली चाय या फिर पूरा परिवार साथ में मस्ती भरे मूड में हो उस पर चाय का साथ, हर लम्हे का स्वाद बढ़ा देता है। इन लम्हों को और भी यादगार बना देती है छोटू की चाय जो अब अपको घर बैठे ही मिलेगी क्‍योंकि अब अाप ऑनलाइन छोटू चायवाले की चाय मंगा सकते हैं।

ये हैं ऑनलाइन छोटू चायवाला, घर पर पहुंचाते हैं चाय की प्याली!

आप जरुर सोच में पड़ गए होंगे कि चाय और वो भी ऑनलाइन। जी हां! मुंबई के बांद्रा इलाके में चाय अब ऑनलाइन है। आपके एक क्लिक पर चाय का शानदार साथ आपके दिनभर की थकावट को मिटाने और मूड को हल्का बनाने के लिए हाजिर हो जाती है।

सावधान: भारत में सबसे ज्यादा होती है ऑनलाइन धोखाधड़ी

दरअसल ये शुरुआत हुई Zepo से। Zepo एक कंपनी है जो कि लोगों को अपना बिज़नस ऑनलाइन शुरू करने में मदद करती है। Zepo, को नितिन पुर्स्वानी ने 2011 में शुरू किया था। छोटूचायवाला डॉट कॉम की कहानी भी Zepo से ही शुरू हुई है। छोटूचायवाला में करीब चारचाय वाले काम करते हैं। नितिन कहते हैं कि उन्होंने छोटूचायवाले को बांद्रा से शुरू किया है क्योंकि बांद्रा शहर का सबसे बड़ा बिज़नस सेंटर है। फिलहाल यह बंदर तक ही सिमित है।

डिलीट हो गया मैसेज, ऐसे करें रिकवर!

छोटूचायवाले को आप एक हफ्ते, दो हफ्ते या फिर महीनेभर के सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। अब आपकी चाय बस एक क्लिक की दूरी पर है।

Best Mobiles in India

English summary
Chhotuchaiwala.com is the site where you can order your cup of tea. This is probably the first tea shop to go online. 4 tea vendors works here and thery serve in Bandra locality.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X