निखिल बंसल ने 68 रुपए में खरीदा आईफोन 5एस, जानिए कैसे

By Rahul
|

इसे चुक कहें या किस्‍मत क्‍योंकि स्‍नैपडील की एक चूक ने पंजाब कालेज के स्‍टूडेंट निखिल की किस्‍मत चमका दी, निखिल को स्‍नैपडील में 68 रुपए में आईफोन 5एस मिल गया जिसकी उन्‍होंन कभी कल्‍पना भी नहीं की होगी।।

निखिल बंसल ने 68 रुपए में खरीदा आईफोन 5एस, जानिए कैसे

स्‍नैपडील भारत की पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों में से एक है, खबरों में आपने कई बार सुना होगा कि फोन के बॉक्‍स में पत्‍थर निकला या फिर उसके अंदर साबुन निकली, ऐसा सिर्फ स्‍नैपडील ही नहीं बल्‍कि कई दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ चुका है।

निखिल बंसल पंजाब यूनीवर्सिटी में बीटेक के स्‍टूडेंट है, 12 फरवरी का दिन उनके लिए लकी साबित हुआ जब उन्‍होंने 68 रुपए में आईफोन 5एस बुक कर दिया लेकिन जाहिर सी बात है इतने कम दाम में आईफोन क्‍या कोई भी दूसरा स्‍मार्टफोन भी नहीं मिलेगा ये स्‍नैपडील की चुक थी, ऑर्डर बुक होने के बाद जल्‍द ही कंपनी ने उसे कैंसिल भी कर दिया। निखिल ने यहां पर चुप्‍पी साधने क बजाए पंजाब के संगरूर जिले में कंज्‍यूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां से स्‍नैपडीन को डील पूरी करने का निर्देश जारी किया गया।

निखिल बंसल ने 68 रुपए में खरीदा आईफोन 5एस, जानिए कैसे

फैसला निखिल के हक में हुआ उन्‍हें 68 रुपए में आईफोन 5एस डिलीवर किया गया। इसके अलावा स्‍नैपडील को 2000 रुपए की पैनालिटी भी भरनी पड़ी। अखिर में स्‍नैपडील को केस बंद करने के लिए 10,000 का फाइन देना पड़ा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Online shopping portals in India promise something else and deliver something else. Most of the time, the expectations and delivery are highly mismatched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X