Oppo और Realme यूज़र्स को मिलेगा सबसे बड़ा OS अपडेट, ColorOS 7 भारत में हुआ लॉन्च

|

चाइनीज़ स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने आखिरकार मंगलवार को भारत में अपना नेक्स्ट-जेनरेशन कस्टम ऐंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 7 लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चीन में लॉन्च कर चुकी है। बताया जा रहा है कि ColorOS 7, पिछले साल लॉन्च हुए ColorOS 6 के मुकाबले ज़्यादा फास्ट है। चलिए जानते हैं नए लॉन्च हुए ColorOS 7 में क्या-क्या ख़ास है।

Oppo और Realme यूज़र्स को मिलेगा सबसे बड़ा OS अपडेट, ColorOS 7 भारत में हुआ लॉन्च

ColorOS 7 की खूबियां

Oppo का नया कस्टम स्कीन ColorOS 7 इनफिनिट डिजाइन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है और ख़ास बात है कि इसे भारतीय यूज़र्स के लिए ख़ास तैयार किया गया है। जिसमें DocVault और भारतीय मॉन्यूमेंट्स के लाइव वॉलपेपर इसके यूनीक फीचर्स में शामिल है।

रिस्पांस टाइम

नए लॉन्च हुए ColorOS 7 का रिस्पॉन्स रेट पुराने ओएस के मुकाबले काफी फास्ट है। कंपनी ने दावा किया है कि पहले के मुकाबले, एक साथ कई ऐप इस्तेमाल करने के बावजूद भी इसके ऐप रिस्पॉन्स रेट में 30 फीसदी का इज़ाफा किया गया है। ऐप्स के अलावा गेम के दौरान भी टच रिस्पॉन्स रेट और फ्रेम रेट इम्प्रूव किया गया है। इसके लिए कंपनी ने oSense का यूज़ किया है।

बैटरी और प्राइवेसी पर फोकस

ओप्पो ने ColorOS 7 में बैटरी कन्जपशन पर भी फोकस किया। लाइटवेट विजुअल और इज़ी यूज़र इंटरफेस के साथ इसमें डार्क मोड भी दिया गया है जिससे बैटरी कम खर्च होगी। बता दें कि नए ओएस में आपको कस्टमाइज्ड आईकॉन्स भी देखने को मिलेंगे।

प्राइवेट सेफ जैसे फीचर्स को एड कर कंपनी की प्रायोरिटी लिस्ट में प्रिवेसी को भी शामिल किया गया है। इस फीचर के कारण थर्ड पार्टी ऐप्स आपके पर्सनल डेटा जैसे फोटो और वीडियो को एक्सेस नहीं कर सकेगी। ओप्पो ने प्राइवेसी सेटिंग्स में पेमेंट प्रोटेक्शन और फाइल प्रोटेक्शन का भी ऑप्शन दिया है।

साउंड क्वॉलिटी

कंपनी ने अपनी साउंड क्वॉलिटी पर ध्यान देते हुए इसे इम्प्रूव किया है। ऑवरऑल साउंड क्वॉलिटी को सुधारने के साथ ओप्पो के ColorOS 7 में 'वेदर अडैप्टिव' अलार्म फीचर दिया गया है। जिसकी ख़ासियत है कि ये वेदर कंडीशन्स के मुताबिक ऑटोमैटिक अलार्म साउंड अडजस्ट कर सकता है। इसके अलावा लेटेस्ट ओएस में नैचुरल एलिमेंट्स से इंस्पायर्ड साउंड इफेक्ट भी हैं।

DigiLocker सर्विस और लाइव वॉलपेपर

ओप्पो ने DocVault का भी एक ख़ास फीचर लिस्ट किया है। DocVault असल में डिजिलॉकर सर्विस है, जिसमें यूज़र्स अपने स्मार्टफोन में पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं। इंडियन यूज़र्स को अट्रैक्ट करने के लिए ओप्पो ने नए ओएस में इंडियन मॉन्यूमेंट वाले डेडीकेडेट लाइव वॉलपेपर्स दिए है।

ये फीचर्स भी हैं शामिल

इन सबके अलावा ColorOS 7 में एक स्मार्ट साइडबार भी है। जिसकी मदद से ओप्पो यूज़र्स स्क्रीन की साइड में अपने फेवरेट ऐप्स और टूल्स को प्लेस कर सकेंगे। कंपनी ने Soloop नाम का फीचर भी एड किया है जोकि एक वीडियो एडिटिंग फीचर है। इंडियन यूजर्स के लिए कंपनी ने स्मार्ट राइडिंग और राइडिंग मोड दिया है।ColorOS 7 में अल्ट्रा-नाइट-मोड, AI ब्यूटीफिकेशन मोड 2.0, स्मार्ट असिस्टेंट, गेम जेस्चर शामिल हैं।

इन फोन्स को मिलेगा अपडेट

बता दें कि ColorOS 7, ओप्पो का अब तक सबसे ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट है। ColorOS 7 का अपडेट ओप्पो को 20 मॉडल्स को दिया जाएगा। जिनमें Oppo Reno, Oppo Reno 10x Zoom, Oppo Reno 2, F11, F11 Pro, F11 Pro Marvel Avengers Limited Edition, Find X, Find X SuperVOOC, Reno 2F, R17, RX17 Pro, Reno 2Z, A9, F7, R15, R15 Pro, A5 2020, A9 2020 और K3 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। 26 नंवबर से कुछ स्मार्टफोन्स में ये अपडेट उपलब्ध भी हो गया है जो कि एक ट्रायल वर्ज़न के तौर पर होगा। कलरओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम चीन, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप, एशिया-पैसफिक और मिडल ईस्ट रीजन में उपलब्ध होगा।

रियलमी के फोन भी शामिल

ओप्पो के स्मार्टफोन्स के अलावा ओप्पो की सबब्रांड रियलमी के भी स्मार्टफोन्स को भी ये अपडेट दिया जाएगा। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि हाल ही में लॉन्च हुए Realme X2 Pro के लिए नए ColorOS अपडेट बीटा प्रोग्राम को 27 नवंबर बुधवार से शुरू किया जाएगा।

इस तरह के और भी किसी स्मार्टफोन कंपनी या स्मार्टफोन में आने वाली अपडेट के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी गिज़बॉट से जुड़ सकते हैं। इसके लिए आप हमारे फेसबुक और हेलो पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO has finally launched its next-generation custom Android based operating system ColorOS 7 in India on Tuesday. Earlier, the company has launched this operating system in China. It is being told that ColorOS 7 is faster than the ColorOS 6 launched last year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X