TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
स्मार्टफोन की दुनिया में एक नए और सस्ते स्मार्टफोन का नाम जुड़ गया है। इस नए स्मार्टफोन का दाम तो काफी कम है लेकिन यह जियोमी के रेडमी 5 को भी टक्कर देने का लायक है। Comio C1 Pro का लेटेस्ट स्मार्टफोन सोमवार को भारत में लॉन्च हो चुका है। तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट के साथ-साथ इस स्मार्टफोन में कई फीचर्स भी मौजूद होंगे। यह फोन ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस फोन में फेस अनलॉक फीचर्स, डुअल 4जी वीओएलटीई, मल्टिपल फोंट सपोर्ट जैसे कई फीजर्स मौजूद हैं।
Comio कंपनी का दावा है कि Comio C1 Pro की 1 साल 100 दिन की वारंटी है। इसके अलावा कंपनी ने वन-टाइम स्क्रीन ब्रेक वारंटी भी दी है। इसके अलावा 30 दिन का रिप्लेसमेंट और एक अपग्रेड ऑफर भी है जिसमें ग्राहक Comio C1 Pro को 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ एक साल से कम पुराने हैंडसेट दे सकते हैं।
Comio C1 Pro की कीमत कम, ऑफर ज्यादा
Comio C1 Pro की कीमत की अगर बात करें तो भारत में इस फोन की कीमत 5,599 रुपए है। इस फोन के देश के सभी मुख्य ऑनलाइन रिटेल स्टोर के खरीदा जा सकता है। इस फोन को भारतीय ग्राहक अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज़ और स्नैपडील से खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप रिलायंस जियो के कस्टमर हैं तो आपके लिए डबल फायदा है।
रिलायंस जियो के कस्टमर को Comio C1 Pro खरीदने पर 2,200 रुपए का कैशबैक ऑफर 44 वाउजर के रूप में मिलेगा। इन सभी वाउचर की कीमत 50 रुपए होगी जोकि कुल मिलाकर 2,200 रुपए के होंगे। यह ऑफर 198 रुपये या 299 रुपये वाले पैक के पहले रीचार्ज से लागू हो जाएगा। रिडीम करने के लिए दूसरा रीचार्ज करवाना होगा।
Comio C1 Pro के फीचर्स
Comio C1 Pro डुअल सिम वाला फोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन में 5 इंच का एचडी डिस्पले है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में स्पिलट स्क्रीन और पॉप टच है। इसके अलावा भी इस फोन में कई मुख्य फीचर्स हैं जैसे इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसका बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन का डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 720x 1440 पिक्सल है। इस फोन में 1.5 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल और 128 जीबी तक एक्सटर्नल सपोर्ट भी है। वहीं इस फोन की बैट्री क्षमता भी 2500 एमएएच है। ओवरऑल Comio C1 Pro एक चीप एंड बेस्ट यानी सस्ते में अच्छा स्मार्टफोन है।