OnePlus 6 VS OnePlus 5T : कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट ऑप्शन

|

स्मार्टफोन की दुनिया में इस समय OnePlus 6 पूरी तरह से छाया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में लॉन्च कर दिया है। फोन के लॉन्च होने के बाद अब वनप्लस के पुराने वर्जन वनप्लस 5T और वनप्लस 6 में तुलना होने लगी है। यूजर्स इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कंपेयर करने लगे है। हालांकि भारत में वनप्लस कंपनी ने अपने पुराने वर्जन वाले फोन को मार्केट से वापस ले लिया है, ताकि लोगों का ध्यान वनप्लस 6 की तरफ आकर्षित हो सके। हालांकि भारतीय बाजार में लोग पुराने वर्जन को रेट कम होने का इंतजार भी करते हैं।

OnePlus 6 VS OnePlus 5T : कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट ऑप्शन

डिजाइन में अंतर

वनप्लस 6 के दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन पूरी ग्लास बॉडी के साथ आता है। वहीं वनप्लस 5T में सिर्फ फ्रंट पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन ही था। इसमें मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है। हालांकि नए वर्जन में ग्लास इस्तेमाल करने के बाद भी वनप्लस ने दावा किया है कि पुराने हैंडसेट के मामले में नया स्मार्टफोन ज्यादा मजबूत है।

वनप्लस 5T में सारे हार्डवेयर ऊपरी हिस्से में थे जबकि वनप्लस 6 में आईफोन X जैसा नॉच डिस्प्ले है। कंपनी ने फ्रंट कैमरा, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ईयर पीस को इस नॉच में रखा है। इसके अलावा वनप्ल्स 5T में डुअल रियर कैमरा हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट में था। जबकि वनप्लस 6 में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो भी रियर पैनल के बीच में है।

साइज में अंतर

इन दोनों फोन के साइज में भी फर्क है। OnePlus 6 का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम है। OnePlus 5T का डाइमेंशन 156.1x75x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम है। इसका अर्थ है वनप्लस 6 का वजन 15 ग्राम ज्यादा है और यह थोड़ा मोटा और छोटा है।

वनप्लस 6 और वनप्लस 5टी में सबसे बड़ा अंतर कलर वेरिएंट का है। OnePlus 5T को सबसे पहले मिडनाइट ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया था और उसके बाद लावा रेड और स्टार वॉर्स (व्हाइट) स्पेशल एडिशन उपलब्ध कराया गया था। वहीं अगर वनप्ल्स 6 वर्जन की बात करें तो OnePlus 6 को मि़डनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा अगले महीने सिल्क व्हाइट स्पेशल एडिशन को उतारा जाएगा।

दाम में अंतर

वनप्लस 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन पुराने स्मार्टफोन से ज्यादा महंगा है। वनप्लस हर साल अपने नए फोन के साथ दाम भी बढ़ाते जा रही है। OnePlus 5T की कीमत भारत में 32,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।

OnePlus 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की भारतीय बाजार से बाहर की कीमत करीब 35,800 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 39,200 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन का दाम 42,600 रुपये है।

1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

इसके अलावा भारतीय मार्केट वनप्ल्स 6 में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये होगी। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का पता नहीं चल सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Compare OnePlus 5T vs OnePlus 6 which one is best know here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X