"आईफोन पाई" ये स्‍मार्टफोन जरा हट के है

|

एपल के आईफोन को एक परफेक्‍ट डिवाइस के रूप में जाना जाता है, स्‍मार्टफोन मार्केट में इसकी एक अलग पहचान है इसका कारण इसकी कीमत और डिज़ाइन दोनों है जो आपको किसी दूसरे स्‍मार्टफोन में नहीं मिलेंगे। मगर ब्रिटिश डिज़ाइनर ने आईफोन को एक नया रूप देने की कोशिश की है इसके लिए Chike Newman ने आईफोन पाई नाम का कांसेप्‍ट आईफोन बनाया है।

चाइकी का कहना है अगर एपल अपने आईफोन को सरकुलर शेप में बनाए तो ये ज्‍यादा पॉपुलर हो सकते हैं, जिसमें बड़ी स्‍क्रीन के साथ वो सभी फीचर हो जो एक आईफोन यूजर को चाहिए। वहीं रेटिना स्‍क्रीन तो एपल की पहचान है जो आईफोन पाई में भी होगी।

सरकुलर शेप के इस आईफोन को आसानी से पॉकेट में भी रखा जा सकता है, मगर इसके शेप की वजह से सबसे बड़ा सवाल इसमें लगे कैमरों को लेकर है क्‍या ये हाई रेज्‍यूलूशन का होगा, क्‍या फोटो खीचने में इसके शेप की वजह से कोई परेशानी होगी। आपको क्‍या लगता है अगर आईफोन पाई मार्केट में आ जाए तो ये एपल के दूसरे मॉडलों से ज्‍यादा पसंद किया जाएगा।

1

1

इस आईफोन कांसेप्‍ट को Chike Newman ने डिज़ाइन किया है। 

2

2

पाई आईफोन को कैरी करना काफी आसान है, इसे आप आसानी से पॉकेट में रख सकते हैं। 

3

3

आईफोन पाई में म्‍युजिक सुनने के लिए खास थीम दी गई है जो सरकुलर डिज़ाइन की वजह से काफी आकर्षक लगती है। 

4
 

4

ये काफी पॉकेट फ्रेंडली है यानी इसे आप किसी भी पॉकेट में आराम से रख सकते हैं। 

5

5

Chike Newman की माने तो उनका कहना है अगर एपल सरकुलर शेप में आईफोन लांच करे तो वो उसके दूसरे मॉडलों से ज्‍यादा बिकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Very good and perfect device iPhone Apple. This is confirmed by the high demand on the branded mobile phone .

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X