किसी भी फोटो को इस ऐप से बनाए WhatsApp Sticker

|

WhatsApp भारत में काफी पॉपुलर ऐप है। जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। WhatsApp आए दिन अपने ऐप में बदलाव करता रहता है। हाल ही में WhatsApp ने अपने ऐप में स्टीकर फीचर को जोड़ा है। जो कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गया है। बता दें, WhatsApp ने अभी जो स्टीकर्स अपने यूजर्स के लिए पेश किए हैं, उनमें से कई स्टीकर्स फेसबुक में पहले से ही मौजूद है।

किसी भी फोटो को इस ऐप से बनाए WhatsApp Sticker

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो WhatsApp पर नए स्टिकर बनाना और उन्हें अपनी लाइब्रेरी में जोड़ना काफी आसान है। हालांकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऐसे कई ऐप्स हैं जिससे यूजर्स स्टीकर्स बना सकते हैं, लेकिन इन ऐप्स में से सबसे पॉपुलर ऐप Sticker Studio है। यह एक फ्री ऐप है।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का फीचरयह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का फीचर

स्वेन वैन डेर ज़ी द्वारा डेवलप किया गया यह फ्री ऐप आपको फ़ोटो को स्नैप करने या तस्वीरों को इंपोर्ट करने की परमिशन देता है। वहीं यूजर्स को उस हिस्से के चारों ओर एक आउटलाइन तैयार करने की परमिशन देता है। जिसे आप स्टीकर्स में बदल सकते हैं। हालांकि यह ऐप कुछ लिमिटेशन के साथ आता है। यह ऐप WhatsApp पर स्टीकर्स बनाने के लिए सबसे आसान तरीकों में से एक है।

क्या है Sticker Studio

ऐप में कुछ लिमिटेशन यह है कि यूजर्स को WhatsApp में स्टीकर्स के पैक को एक्सपोर्ट करने से पहले कम से कम तीन स्टीकर्स बनाने की जरुरत होगी। अगर कोई यूजर WhatsApp ऐप के कई ग्रुप में शामिल हैं और ग्रुप में भेजने के लिए इंटरनेट में मिलने वाले रिएक्शन की बजाय अपनी रिएक्शन स्टीकर को भेजना चाहते हैं तो, ऐसा करने के लिए एंड्रायड स्मार्टफ़ोन में उपलब्ध Sticker Studio ऐप में यूजर्स को इन रिएक्शन को डाउनलोड करने की जरुरत होगी।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचरयह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया स्टीकर्स फीचर, जानिए कैसे बदल जाएगा चैटिंग का नेचर

डाउनलोड करने के बाद स्टीकर्स यूजर्स के WhatsApp में उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। फेस्टिवल के मौके पर WhatsApp के कई यूजर्स ने ट्वीट किया कि उन्हें सिर्फ दोस्तों और परिवार से स्टिकर मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप उस सुविधा में नया मानव तत्व जोड़ना चाहते हैं तो Sticker Studio वास्तव में काम करेगा। Sticker Studio के अलावा Sticker Maker जैसे ऐप्स भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में शामिल हैं। जिसमें आप WhatsApp के लिए स्टीकर्स बना सकते हैं।

WhatsApp अभी भी अपने प्लेटफॉर्म में यूजर्स के लिए स्टीकर्स पर काम कर रहा है। जिससे यूजर्स को स्टीकर्स सर्च करने में मदद मिल सके। WhatsApp पर स्टीकर्स पेश किए कुछ ही समय हुआ है और यह कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गया है। WhatsApp के स्टीकर्स ने Telegram, Facebook Messenger और Hike Messenger जैसे प्लेटफॉर्म से भी कई ज्यादा पॉपुलेरिटी कमा ली है। बता दें, इन ऐप्स पर स्टीकर्स काफी समय पहले ही पेश कर दिए गए थे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Recently, WhatsApp has added a sticker feature to its app. Which has become quite popular in a while. If you have an Android smartphone, it's easy enough to create new stickers on WhatsApp and add them to your library. Although there are many apps for Android smartphones that allow users to create stickers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X