हाईटेक गैजेट जो आपके घर को बना देंगे भविष्‍य के घर

By Rahul
|

गैजेट हमारी लाइफ का एक हिस्‍सा बन चुके हैं, फिर चाहे हम घर के बाहर हो या फिर घर के अंदर, अब हमे गैजेट्स की एक आदत सी लग चुकी है। इसके अलावा कुछ ऐसे डिज़ाइनर भी हैं जो हमारे भविष्‍य को इन गैजेटों की मदद से और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

यानी आप घर में रोज जो भी चीजें प्रयोग करते हैं उन्‍हें और एडवांस बनाने में लगे हैं। जैसे टैबल लैंप को ही ले लीजिए पहले हम इसमें बल्‍ब का प्रयोग करते थे फिर एलईडी का जमाना आया और अब आगे आने वाले समय में हो सकता है कोई नई तकनीक आए जो इसे और उन्‍नत बना दें।

Transparent TV

Transparent TV

Michael Friebe द्वारा डिज़ाइन की गई ट्रांसपेरेंट टीवी एलसीडी टीवी से थोड़ी अलग है इसमें टीओलिड तकनीक प्रयोग की गई है जो टीवी की स्‍क्रीन को ट्रांसपेरेंट टीवी बनाती है।

Floor Plan Light switch

Floor Plan Light switch

क्‍या कभी रात के अंधेरे में घर का स्‍विच ढूड़ा है आपने, Taewon Hwang को ये आईडिया सहीं सोंच कर आया जिसके बाद उन्‍होंने मास्‍टर लाइट स्‍विच डिज़ाइन किया जो लाइट ऑफ होने के बाद भी अंधेरे में जगमगाता रहेगा।

The AURA Lamp
 

The AURA Lamp

देखने में ये भले ही आपको एलियन की तरह लगे, लेकिन ऑरा लैंप को फ्रांस में बनाया गया है जो आपके रूम को एक नया लुक देती हैं।

Dimensional Wall Panels

Dimensional Wall Panels

लोग अभी 3डी पैनल के बारे में ज्‍यादा नहीं जानते लेकिन ये आपके कमरे को एक नया लुक देने के साथ उसमें रोशनी देने का काम भी करते हैं। इन्‍हें आप घर के साथ दुकान या फिर रेस्‍टोरेंट में भी लगा सकते हैं।

The RIMA lamp

The RIMA lamp

रीमा लैंप का सबसे खास फीचर है इसे आप एक खास प्रकार की अंगूठी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसे Matthias Pinkert ने डिजाइन किया है तो हीट, कलर और अलग अलग एंगल के हिसाब से काम करती है।

Sony Eclipse

Sony Eclipse

सोनी एक्‍लिप्‍स कांसेप्‍ट Hoang M Nguyen और Anh Nguyen ने मिल कर तैयार किया है, इसके लिए इन्‍होंने फोटो वोलटिक सेल प्रयोग किए हैं जो सोलर पॉवर की मदद से इसे पॉवर देते हैं।

Pouring Light Lamp

Pouring Light Lamp

इन लैंप में लिड लाइट का प्रयोग किया गया है जो एक बकेटनुमा शेप के अंदर लगी हुईं हैं। जो पानी के अंदर खुद एनर्जी जनरेट करती हैं।

Senzo Nightlight

Senzo Nightlight

रात में अचानक उठने के बाद अगर आपको लाइट का स्‍विच न मिले तो काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। Soledad Clavell और Marcos Madia द्वारा डिज़ाइन की गई ये नाइट लैंप टच करते ही जल उठती है।

Electrolux Fireplace

Electrolux Fireplace

अगर आपको अपने घर में आग जलानी है तो इलेक्‍ट्रोलेक्‍स का फायरप्‍लेस आपको पसंद आएगा, इसकी मदद से आप अपने घर में र्बोन फायर पार्टी मना सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X