कुछ ऐसे गैजेट जो आपके घर को बना देंगे हाइटेक

|

गैजेट हमारी लाइफ का एक अहम हिस्‍सा बन चुके हैं, लाइफ को आसान बनाने में इन गैजेटों की एक अहम भूमिका है। अगर आप ध्‍यान से देखें तो हम गैजेटों से घिरे हुए हैं फिर वो चाहे स्‍मार्टफोन हो, टीवी, वाशिंग मशीन या फिर किचन में रखा ओवन।

पढ़ें: ये है बिना पंखुडि़यों वाला पंखा फिर भी देता है हवा?

जैसे-जैसे बाजार में एडवांस तकनीक आती जा रही है लोग उसे अपना भी रहे हैं। कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक एप्‍लाईंसेस कंपनियां भी भविष्‍य की टेक्‍नालॉजी पर रिसर्च करने में लगी हुई है जो उपभोक्‍ताओं के काम को और आसान बनाने के साथ ईको फ्रेंडली भी हों।

पढ़ें: डिजाइनर यूएसबी ड्राइव जो आपके पीसी को कूल बना देंगी

इन गैजेटों को लेकर ऑनलाइन कई कांसेप्‍ट गैजेट डिजाइन भी काफी ट्रेंड में हैं। कांसेप्‍ट डिजाइन यानी एक ऐसी रूप रेखा जिसमें गैजेट कैसे काम करेंगे और उनसे लोगों को कितना फायदा, इन सभी बातों के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी दी गई होती है।

Transparent TV

Transparent TV

Michael Frieb द्वारा डिजाइन की गई ट्रांसपेरेंट टीवी में टू लेड तकनीक दी गई है जिसकी मदद से टीवी बंद होने पर इसके आर पार देखा जा सकता है ऑन जैसे ही टीवी ऑन करेंगे इसमें प्‍लाज्‍मा टीवी की तरह साफ तस्‍वीर देख सकते हैं। 

Floor Plan Light switch

Floor Plan Light switch

क्‍या आप घर की लाइट बंद करना भूल गए है जो Taewon Hwang द्वारा डिजाइन किया गया फ्लोर प्‍लेन लाइट स्‍विच आपको घर में लाइट ऑन होने की सूचना भी देगा और साथ ही आप आसानी से घर की लाइट स्‍विच ऑफ भी कर सकते हैं। 

The AURA Lamp

The AURA Lamp

द ओरा लैंप न सिर्फ आपको रोशनी देंगी बल्‍कि घर की दीवाल में एक शानदार टेक्‍श्‍चर भी बनाएंगी। 

Dimensional Wall Panels

Dimensional Wall Panels

डायमेंशनल वॉल पैनल आपके घर की दीवालों को एक नया लूक देंगे साथ ही इन्‍हें आप कहीं भी फिक्‍स कर सकते हैं चाहे वो आपका घर हो या दूकान। 

The RIMA lamp

The RIMA lamp

क्‍या आपको देर तक घर में लैपटॉप में बैठने की आदत है तो रीमा लैंप की मदद से आप अपना काम कमरे की लाइट ऑफ करके भी कर सकते हैं इससे दूसरे को लाइट से परेशानी नहीं होगी और अपना काम पूरी रोशनी में कर सकेंगे। 

Sony Eclipse

Sony Eclipse

सोनी एक्‍लिप्‍स प्‍लेयर के बैक में सोलर पैनल लगे हुए हैं जिनकी मदद से बिना किसी बिजली सप्‍लाई के भी आपके बिंदास म्‍यूजिक सुन सकते हैं। 

Pouring Light Lamp

Pouring Light Lamp

ये लैंप देखने में आपको जरूर अजीब लगेगी लेकिन पोरिंग लाइट लैंप के बकेट में लाइट लगी हुई है जिसे आप अपनी पसंद के कलर में बदल सकते हैं। 

Door Handle With Self-sterilization System

Door Handle With Self-sterilization System

नए डोर हैंडल में सेल्‍फ स्‍टेरलाइजेशन सिस्‍टम दिया गया है जिसकी मदद से हैडल में लगे सभी बैक्‍टीरिया अपने आप खत्‍म हो जाते हैं। 

Senzo Nightlight

Senzo Nightlight

रात में अचानक बिस्‍तर से उठने पर अगर आपको लाइट का स्‍विच नहीं मिलता है तो सेलेजो लाइट आपके छूने भर से जगमगा उठेगी जिसकी मदद से आप रूम का स्‍विच आराम से ढूड़ सकते हैं। 

Electrolux Fireplace

Electrolux Fireplace

इलेक्‍ट्रोलक्‍स फायर प्‍लेस देखने में आपको भले ट्रांसपेरेंट न लगे लेकिन इसमें अंदर फायर फ्लेम जलते ही ये ट्रांसपेरेंट हो जाती है 

Eco Cleaner

Eco Cleaner

ईको क्‍लीनर बिना किसी पाउडर या फिर साबुन के अल्‍ट्रासोनिक वेव की मदद से आपके बरतनों को चमका देगा। इसके अलावा ये बचे खुचे खाने को भी खाद के रूप में परिवर्तित कर देगा। 

Document Extractor

Document Extractor

कंप्‍यूटर टैबल में स्‍पेस की कमी सभी को खलती है, लेकिन Byeong Min Choe की नई डाक्‍यूमेंट एक्‍ट्रैक्‍टर डिजाइन में मॉनीटर और प्रिंटर को एक में कंम्‍बाइन करके स्‍पेस बचाने का आसान तरीका ढूंड़ निकाला है। 

On Switch

On Switch

ऑन स्‍विच Burakov Denis द्वारा डिजाइन किए गए स्‍विच है जो ऑन होने पर आपको दूर से ही बता देंगे।

Green Smart Glass

Green Smart Glass

ग्रीन स्‍मार्ट ग्‍लास एक ऐसा कांसेप्‍ट है जो किसी भी गर्म लिक्‍विड की गमी्र को अपने में सेव कर लेता है और उसे बाद में किसी दूसरे लिक्‍विड को गर्म करने में प्रयोग किया जा सकता है। 

iQ Alarm clock

iQ Alarm clock

साधारण एलार्म क्‍लॉक को बंद करने के लिए आपको सिर्फ एक बटन दबानी पड़ती है लेकिन आईक्‍यू एलार्म क्‍लॉक‍ को बंद करने के लिए आपको कुछ सवालों के सही जवाब देने होंगे वरना ये बजती रहेगी। ऐसे में ये एलार्म क्‍लॉक आपको सुबह उठाकर ही मानेंगी। 

Change It! Wall

Change It! Wall

अगर आप अपने घर की वही रोज दीवारें देखकर बोर हो चुके हैं तो चैंज इट वॉल की मदद से आप अपने पसंद की दीवारें रोज बदल सकते हैं।  

Orbital Washing Machine

Orbital Washing Machine

ऑरबिट वाशिंग मशीन न सिर्फ आपके कपड़े साधारण मशीन से बेहतर धुलती है बल्‍कि इसमें आप अपने कपड़े आसानी से निकाल सकते हैं और मशीन में डाल सकते हैं। 

Bediator

Bediator

बिडियेटर बेड आपको ठंडी में गर्म और गर्मी में ठंडा रखेगा। इसके अलावा इसे साफ करने की भी कोई जरूरत नहीं। 

LED Ceiling

LED Ceiling

लिड सीलिंग Seo Dong-Hun का एक शानदार कांसेप्‍ट है जिसकी मदद से आप अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी सीलिंग लाइट बना सकते हैं।

LULA Lung Lamp

LULA Lung Lamp

लिड सीलिंग हवा में मौजूद गंदगी को परख कर इंटरनेट कनेक्‍शन द्वारा आपको इस बात की जानकारी देगी कि कमरे की हवा आपको कौन कौन सी बीमारियां दे सकती है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X