मोबाइल फोन कांसेप्‍ट जो आपको हैरान कर देंगे

|

हर साल ढेरों मोबाइल कांसेप्‍ट बाजार में आते हैं, खासकर एंड्रायड स्‍मार्टफोन बाजार में आने के बाद से कांसेप्‍ट डिज़ाइन का चलन बढ़ गया है, डिज़ाइनर कांसेप्‍ट स्‍मार्टफोन में अलग अलग फीचर देते हैं, जैसे आईफोन 6 लांच होने के पहले इसके कई कांसेप्‍ट बाजार में पॉपुलर हुए थे। वहीं अब आने वाले स्‍मार्टफोन में नजर डालें तो ब्‍लैक फोन, गूगल प्रोजेक्‍ट एरा, एचटीसी वन ए 9, गैलेक्‍सी एस 6,

 

जैसे कई स्‍मार्टफोन 2016 तक बाजार में आएंगे लेकिन इनके कांसेप्‍ट आपको आसानी से मिल जाएंगे। आईए नजर डालते हैं कुछ कांसेप्‍ट स्‍मार्टफोन्‍स में,

1

1

गेमिंग लवर्स को ये स्‍मार्टफोन काफी पसंद आएगा। इसका डिज़ाइन एलियन वेयर लैपटॉप से काफी मेल खाता है। इसे खासतौर से गेमिंग के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। 

2

2

मोबाइल स्‍क्रिप्‍ट स्‍मार्टफोन मोबाइल के अलावा एक टच पैड की तरह भी यूज़ किया जा सकता है। 

3

3

पानी से प्रेरित हो कर बनाए गए एक्‍वा को Bon Seop Ku ने डिज़ाइन किया है। जिसे बस छूने से इसके सभी ऑइकॉन बाहर आ जाते हैं।

4
 

4

Andy Kurovets द्वारा तैयार किया गया बेंड मोबाइल कांसेप्‍ट एक फोन में दो स्‍क्रीन की सुविधा देता है इसके फीचर कुछ कुछ योटा फोन से मिलते ज़लते हैं।

5

5

साधारण ब्‍लैकबेरी के मुकाबले ये फोन थोड़ा अलग है। इसमें टैकटिल की बोर्ड, ओलिड स्‍क्रीन और स्‍लाइड कीपैड दिया गया है।

6

6

ये कांसेप्‍ट कुछ सालों पहले बनाया गया था जो अभी भी काफी पॉपुलर है।

7

7

ये कांसेप्‍ट बनने के बाद बाजार में आया लेकिन इस फोन को खरीदना सभी के बस में नहीं था इसे $275.000 रुपए में उतारा गया था। 

8

8

ये कांसेप्‍ट फोन थोड़ा अलग है इसके फोन के साथ प्रोजेक्‍टर सपोर्ट भी दिया गया है। 

9

9

फिंगर टचिंग मोबाइल फोन जिसे आप बैंड की तरह पहन कर ऑपरेट कर सकते हैं। 

10

10

ये एक तरह से फोन और हेडफोन का मिलाजुला रूप है। 

11

11

इस फोन का नाम सोलर पॉवर को ध्‍यान में रखते हुए रखा गया है। इसमें सोलर सेल लगे हैं जो फोन को चार्ज करते रहते हैं।

12

12

एलजी इएक्‍ओ कांसेप्‍ट को ह्यूमन बॉडी की तरह फ्लेक्‍सिबल बनाया गया है जिसे किसी भी आकार में मोड़ा जा सकता है। 

13

13

मैकेनिकल मोबाइल कांसेप्‍ट को डिज़ाइन करने वाले Mikhail Stawsky को ये आईडिया अंगूठी को देखकर आया। इस फोन चार्ज करने के लिए आपको इसे अपनीं अंगुली में फंसा कर घुमाना होगा।

14

14

टैग नाम की इस फोन कांसेप्‍ट को देखकर आप यहीं सोंचेेगे ये किसी बेल्‍ट के कटे हुए टुकडे की तरह लगता है। इसे आप बड़े आराम से फोल्‍ड करके कहीं भी रख सकते हैं।

15

15

नोकिया 888 कांसेप्‍ट फोन आर्ट और तकनीक का मिलाजुला संगम है। जिसमें बेहतरीन डिज़ाइन और फीचरों को एक साथ संजोया गया है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Every year a few concept phones appear on various sites or presentation videos and make us wonder when will we ever get our hands on them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X