अमेज़न पर Coolpad Cool Play 6 की सेल, कीमत 14,999

By Agrahi
|

अगस्त में कूलपैड ने अपना स्मार्टफोन कूल प्ले 6 स्मार्टफोन भारतीय यूज़र्स के लिए लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की सेल आज पहली बार एक्सक्लूसिव अमेज़न इंडिया पर रखी गई है। यह डिवाइस 14,999 रुपए की कीमत में आता है।

Xiaomi Mi A1 एंड्रायड वन स्मार्टफोन के स्पेक्स लीकXiaomi Mi A1 एंड्रायड वन स्मार्टफोन के स्पेक्स लीक

अमेज़न पर Coolpad Cool Play 6 की सेल, कीमत 14,999

फोन पर उपलब्ध ऑफर्स
Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफोन अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, इस फोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन पर रिलायंस जियो का ऑफर, साथ ही नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी इसमें है। रिलायंस जियो के ऑफर में 309 रुपए से अधिक का रिचार्ज कराने पर यूज़र्स को चार महीनों के लिए 5जीबी प्रति महिना डाटा अतिरिक्त मिलेगा, जो कि कुल 20GB है।

IFA 2017 : Acer Liquid Z6 Max स्मार्टफोन के साथ कैमरे भी लॉन्चIFA 2017 : Acer Liquid Z6 Max स्मार्टफोन के साथ कैमरे भी लॉन्च

6जीबी रैम है इसकी हाईलाइट
कूलपैड कूल प्ले 6 स्मार्टफोन की हाईलाइट है इसकी 6जीबी रैम की दमदार रैम, किफायती होने के बाद भी यह डिवाइस बड़ी रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 SoC दिया गया है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की है, लेकिन इसमें में कंपनी ने कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया है।

कूलपैड कूल प्ले 6 के स्पेसिफिकेशन
कूलपैड कूल प्ले 6 में 5.5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है और यह फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है। कंपनी की मानें तो इस फोन में OTA के जरिए एंड्रायड 8.0 ओरियो अपग्रेड मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसमें 13एमपी सेंसर, PDAF, डूअल टोन LED फ़्लैश, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और HDR है। इसके फ्रंट में 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें ब्लूटूथ 4.1,4G VoLTE और USB Type-C पोर्ट भी है। यह फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो कि 300 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Coolpad Cool Play 6 goes on sale today via Amazon at Rs. 14,999. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X