Coolpad note 5 lite C लॉन्च, कीमत 7,777 रुपए

By Agrahi
|

कूलपैड ने अपने बजट रेंज में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है। यह नया फोन है नोट 5 लाइट सी और इसकी कीमत रखी गई है 7,777 रुपए। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो कि ऑफलाइन एक्सक्लूसिव है यानी कि इस फोन कंपनी खासतौर पर ऑफलाइन सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

OnePlus 5 का नया कलर वैरिएंट जल्द होगा लॉन्चOnePlus 5 का नया कलर वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च

Coolpad note 5 lite C लॉन्च, कीमत 7,777 रुपए

पहली फ़्लैश सेल में 300,000 यूनिट्स बिके Mi 5xपहली फ़्लैश सेल में 300,000 यूनिट्स बिके Mi 5x

कूलपैड नोट 5 लाइट सी की सेल 5 अगस्त से शुरू होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की सेल 3000 मल्टी ब्रांड स्टोर्स के जरिए आठ राज्यों में होगी। इनमें दिल्ली-एनसीआर, हरयाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

पावरपैक लेनोवो पी2 की कीमत हुई कम, अभी फ्लिप्कार्ट से खरीदेंपावरपैक लेनोवो पी2 की कीमत हुई कम, अभी फ्लिप्कार्ट से खरीदें

इस फोन को ग्राहक दो कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं, इसके ग्रे और गोल्ड दो ऑप्शन उपलब्ध होंगे। चलिए अब नज़र डालते हैं फोन के फीचर्स पर।

अब घर आएगा तत्काल ट्रेन टिकट, मिलेगी पे ऑन डिलीवरी सेवाअब घर आएगा तत्काल ट्रेन टिकट, मिलेगी पे ऑन डिलीवरी सेवा

डिस्प्ले और प्रोसेसर

डिस्प्ले और प्रोसेसर

कूलपैड नोट 5 लाइट सी स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रेसोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। फोन में कंपनी ने 1.1GHz स्नैपड्रैगन 210 क्वाड कोर एसओसी दिया है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें अड्रेनो 304 जीपीयू भी है।

रैम और स्टोरेज

रैम और स्टोरेज

कूलपैड का नया स्मार्टफोन नोट 5 लाइट सी 2 जीबी की रैम के साथ आता है, इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस फोन की स्टोरेज को मैमोरीकार्ड की मदद से 64 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स और ओएस
 

कैमरा फीचर्स और ओएस

कूलपैड नोट 5 लाइट सी में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, यह ऑटोफोकस के साथ आता है। इस फोन में f/2.4 अपर्चर और फ्लश सपोर्ट है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

यह बजट फोन 2500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने की क्षमता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4जी LTE सपोर्ट है। फोन में प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Coolpad note 5 lite c launched with android nougat. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X