13MP के डुअल कैमरा के साथ Coolpad Note 6 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए

|

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड कूलपैड ने इंडिया में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Coolpad Note 6 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Coolpad Note 5 का अपग्रेड वर्जन कहा जा रहा है, जिसे भारत में काफी पसंद किया गया था। कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल प्राइस कैटेगिरी में पेश किया है। इस फोन की कीमत भारत में 8,999 रुपए है।

कीमत की तुलना में कंपनी ने इस फोन को खास फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें सबसे खास फीचर है, इस फोन को 13 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा। आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

13MP के डुअल कैमरा के साथ Coolpad Note 6 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए

Coolpad Note 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स-

कंपनी ने इस फोन को 5.5 इंच की IPS LCD डिसप्ले के साथ पेश किया है, जो 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन 403 PPI के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। कंपनी ने इस फोन को 70 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ पेश किया है।

कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 SoC प्रोसेसर दिया है, जो दो वेरिएंट में आएगा। कंपनी इन दोनों वेरिएंट को 4GB रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगी। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कूलपैड के इस स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया है। इस फोन का प्रायमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल लेंस के साथ आता है। इस फोन का सेकेंडरी कैमरा 120 डिग्री वाइड एंगल फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।इस फोन का फ्रंट कैमरा ब्यूटी मोड, मोशन मोड, इरेज मोड और पनोरमा मोड के साथ भी आता है।

कूलपैड नोट 6 एंड्रॉइड 7.1 नॉगट पर चलता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी ने पावर बैकअप के लिए 4070mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 4G LTE, VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और 5.5 एमएम का हैडफोन जैक दिया है।

Coolpad Note 6 की उपलब्धता-

13MP के डुअल कैमरा के साथ Coolpad Note 6 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए

अगर आप Coolpad Note 6 स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस फोन का 4GB रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपए है, वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Coolpad Note 6 has Launched in india With 13MP front camera at Rs. 8999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X