कूलपैड जल्द पेश करेगी नया स्मार्टफोन, हो सकते हैं फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3जीबी रैम जैसे फीचर्स..!

By Agrahi
|

चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड भले ही भारतीय बाजार में नई हो लेकिन कंपनी को भीड़ में अपने लिए ख़ास जगह बनाना अच्छे से आता है। कंपनी अब स्मार्टफोन मार्केट में नए फोन के साथ अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है।

कूलपैड जल्द पेश करेगी नया स्मार्टफोन, हो सकते हैं फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3जीबी रैम जैसे फीचर्स..!

बता दें कि कूलपैड कंपनी ने साल 2015 में अक्टूबर में दमदार फीचर्स के साथ अपना नोट 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन ने मार्केट में अच्छी-खासी तारीफें बटोरी थी। इस स्मार्टफोन में हाई-एंड स्मार्टफोन जैसे स्पेसिफिकेशन थे और इसकी कीमत भी काफी सही थी। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3जीबी रैम दी गई थी और इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गयी थी।

कंपनी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर अपना जादू चलने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च के लिए इन्तिवे भी भेजना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 15 जनवरी को भारत में पेश होगा।

कंपनी ने फिलहाल नए स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि गिज़बॉट को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह स्मार्टफोन नोट 3 का ही साथी स्मार्टफोन

Display

Display

इस मोबाइल में 5.5 इंच की 720*1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले दी गई है।

OS

OS

यह मोबाइल एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1 पर आधारित कूल यूआई 6.0 पर चलता है।

DUal sim

DUal sim

कूलपैड डेजन नोट 3 डुअल सिम सपोर्ट करता है।

Processor

Processor

इस मोबाइल में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का मीडिया टेक MT6753 64 बिट ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर दिया गया है

Ram and memory

Ram and memory

इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ड मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Internal memory

Internal memory

इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ड मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera

Camera

इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Finger print scanner

Finger print scanner

हाई रेंज वाले मोबाइल में दिया जाने वाला यह फीचर इस मोबाइल में दिया गया है। इससे मोबाइल लॉक व अनलॉक हो सकेगा।

Battery

Battery

इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रंगः यह सफेद एवं काले रंग में उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Coolpad company is now set to create a dent in the market by launching a new smartphone. Coolpad has rolled out press invite for the launch of another affordable yet powerful device on January 15 in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X