Jio पर भी कोरोना वायरस का प्रकोप पड़ने की संभावना, पढ़िए और जानिए कैसे...!

|

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस ने पूरी दुनिया में कई लोगों की जान ले ली है और अब भारत में इसका भयंकर प्रकोप शुरू हो गया है। अब कोरोना वायरस का असर टेलिकॉम इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। कोरोना वायरस का असर जियो कंपनी पर भी पड़ सकता है। इस वजह से रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड एक नई स्ट्रैटजी पर काम कर रही है।

Jio पर भी कोरोना वायरस का प्रकोप पड़ने की संभावना, पढ़िए और जानिए कैसे...!

कोरोना का जियो पर असर

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है और उसमें दक्षिण कोरिया भी एक देश है। दक्षिण कोरिया और भारत में कोरोना वायरस का व्यापक असर होने की वजह से जियो कंपनी पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। मीडिया में रिसर्चर्स के हवाले से आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग फिलहाल जियो कंपनी को अपनी 4जी सर्विस देती है जोकि प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- Jio के इस प्लान में यूज़र्स को 360 दिनों में मिलेगा 350 जीबी इंटरनेट डेटायह भी पढ़ें:- Jio के इस प्लान में यूज़र्स को 360 दिनों में मिलेगा 350 जीबी इंटरनेट डेटा

रोहन धमिजा, जो Analysys Mason इंडिया और मिडिल ईस्ट पार्टनर और प्रमुख हैं, उन्होंने बताया कि जियो सिंगर वेंडर की बजाय मल्डी वेंडर नेटवर्क पर काम कर सकती है। इसका कारण दक्षिण कोरिया में पड़ने वाले कोरोना वायरस का प्रभाव और उस प्रभाव का सैमसंग कंपनी पर असर पड़ना है।

जियो को लेनी होगी चीन की मदद

उन्होंने बताया है कि अगर कोरोना वायरस का असर ऐसे ही बढ़ता गया तो सैमसंग कंपनी इसकी पुष्टि भी नहीं कर पाएगा कि वो बिना किसी दिक्कत या रूकावट के जियो को 4जी इक्विपमेंट देती रहेगी। इधर जियो कंपनी की बात करें तो जियो कंपनी हर महीने अपनी कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ रही है। इसकी वजह से उसे 4जी इक्वीपमेंट की जरूरत पहले से ज्यादा हो गई और वो बढ़ती ही जाएगी। ऐसे में जियो अब सिंगर वेंडर स्टैटजी पर काम नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस से बचने के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत सभी डिवाइस को साफ रखने का टिप्सयह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस से बचने के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत सभी डिवाइस को साफ रखने का टिप्स

जियो को कंंप्टीशन देने वाली दो भारतीय कंपनियों की बात करें तो भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कंपनी पहले से ही मल्टी वेंडर स्टैटजी पर काम करती आ रही है। इन दोनों कंपनियों ने चीनी कंपनियों से 4जी इक्वीमेंट का वेंडर लिया है लेकिन जियो ने चीनी कंपनियों से अभी तक कोई रिश्ता नहीं रखा है। हालांकि अब हालात बदल रहे हैं और हो सकता है कि जियो कंपनी आगे चीनी कंपनियों की मदद ले सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The corona virus outbreak is increasing day by day all over the world including India. This virus has killed many people all over the world and now a terrible outbreak has started in India. Now the corona virus is also impacting the telecom industry. The corona virus may also have an impact on the Jio company. Because of this, Reliance Jio Infocomm Limited is working on a new strategy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X