Flipkart पर डिस्काउंट में मिल रहा है CoviSelf COVID-19 सेल्फ टेस्ट-किट, 15 मिनट में देता है रिजल्ट

|

कोविड -19 की दूसरी लहर काफी ज्यादा लोगों को प्रभावित किया और कई कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। हालांकि बाद में COVID-19 के लिए वैक्सीन भी निकाली गई। और अब, फ्लिपकार्ट पर CoviSelf COVID-19 सेल्फ टेस्ट-किट उपलब्ध है जिसे आप खरीद सकते है और इससे 15 मिनट में रिजल्ट आता है।

Flipkart पर डिस्काउंट में मिल रहा है CoviSelf COVID-19 सेल्फ टेस्ट-किट, 15 मिनट में देता है रिजल्ट

बता दें कि CoviSelf COVID-19 सेल्फ टेस्ट-किट की कीमत 250 रुपए है और यह सिर्फ 15 मिनट में रिजल्ट देती है। कोविसेल्फ के साथ बताया गया है कि यह किट सेल्फ कलेक्टिड नसल सेंपल के साथ आती है। अगर हम इस्तेमाल की बात करें तो इसका इस्तेमाल 18 वर्ष या उससे ज्यादा वाले या फिर 2 से 18 साल के लोग कर सकते हैं।

वहीं अगर आप अपने रिजल्ट को रजिस्टर्ड करना चाहते है और रिपोर्ट चाहते है तो आपको CoviSelf ऐप के साथ टेस्ट होना चाहिए। बता दें कि यह एंटीजन किट एक सेफ स्वैब, टेस्ट कार्ड, एक प्रीफिल एक्सट्रैक्शन ट्यूब, डिस्पोजल बैग, यूजर मैनुअल के साथ आता है। और इसकी वैलिडीटी 2 साल की दी गयी है।

यदि आप भी CoviSelf COVID-19 सेल्फ टेस्ट-किट का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको भी पहले ऐप में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और उसके बाद स्वैब के साथ सेंपल ले सकते है। ऐप में रजिस्टर करने के बाद यूजर्स सैंपल को ट्यूब में डालना होगा, स्वैब को तोड़ना होगा और नोजल कैप को बंद करना होगा। यूजर्स को सिर्फ 2 ही बूंद डालनी होगी और आपका रिजल्ट सिर्फ 15 मिनट में आ जाएगा।

CoviSelf COVID-19 सेल्फ टेस्ट-किट पर मिल रहा है जबर्दस्त ऑफर

यदि आप भी CoviSelf COVID-19 self-test kit को बुक कराने की सोच रहे है तो आपको ऑफर भी मिल रहा है। लेकिन आपको कम से कम दो किट का ऑर्डर करना होगा। लेकिन आपको ऑफर मिलेगा, जी हाँ, यदि आप एक बार में ही 5 किट ऑर्डर करते है तो आपको 10 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। और अगर 3 या 4 किट खरीदते हैं तो उनको 5 से 7 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता हैं।

इसके अलावा कोविसेल्फ कोविड-19 सेल्फ टेस्ट किट खरीदने पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और ICICI बैंक, Indusind बैंक, SBI कार्ड और Mobikwik द्वारा जारी किए गए Amex नेटवर्क कार्ड के साथ 20 प्रतिशत की छूट भी मिलती है।

इस प्रकार आप भी अभी फिल्पकार्ट से CoviSelf COVID-19 self-test kit को ऑनलाइन बुक करा सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The second wave of COVID-19 affected a lot of people and had to go through many difficult situations.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X