ऐसे गैजेट्स जो आपने कभी नहीं देखे होंगे

By Rahul
|

हम आपको रोज ढेरों गैजेट्स के बारे में बताते हैं, जैसे मोबाइल, टैबलेट्स, लैपटॉप, पीसी मगर इन सबके अलावा ऐसे भी कई गैजेट्स है जिनके बारे में शायद आप सभी ने कभी न सुना हो। ये गैजेट्स देखने में आपको भले ही कुछ खास न लगे लेकिन थोड़ा सोंचने के बाद आपको भी इनकी अहमियत समझ में आने लगेगी। इनमें साइकिल सोलर लाइट एक ऐसा ही गैजेट हैं।

साइक्‍लिंग करने वालों को सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत रात में उठानी पड़ती है कारण कम रोशनी, मगर एलईडी सोलर लाइट की मदद से रात में भी साइक्‍लिंग का मजा लिया जा सकता है। ये लाइट दिन में चार्ज हाने के बाद पूरी रात रोशनी दे सकती है।

ऐसा ही दूसरा गैजेट है स्‍पाइ कैमरा कैप जो सामने वाली की हर गतिविधियों को रिकार्ड करता रहता है। हालाकि इस तरह के गैजेट का कई बार गलत प्रयोग भी होता है लेकिन ये सुरक्षा की नजर से काफी काम आ सकता है। इसी तरह से कई दूसरे गैजेट हैं जो अलग अलग कामों में लाए जा सकते हैं। आईए नजर डालते हैं ऐसे ही 10 गैजेटों पर,

1

1

फ्लेक्‍सिबल एलईडी लाइट खासतौर से साइकल राइडिंग वालों के लिए बनाई है जो दिन में सोलर पॉवर से चार्ज होने के बाद रात में प्रयोग की जा सकती है।

2

2

अगर आप किसी की जासूसरी करना चाहते हैं तो ये कैमरा आपके काम आ सकता है। कोट हुक कैमरा न सिर्फ हाईडेफिनेशन वीडियो रिकार्ड कर सकता है बल्‍कि इसमें एचडी रिकार्डिंग भी इसमें सेव की जा सकती है। 

3

3

कैप कैमरा भी एक तरह का स्‍पाइ कैमरा है जिसे पहन कर आप सामने वाले की हर गतिविधी रिकार्ड कर सकते हैं। 

4

4

सोलर बाइक टेल लाइट रात में साइक्‍लिंग करने वालों के लिए बेहद जरूरी है तो पीछे से आ रहे वाहनों को एलर्ट करती रहती है। 

5

5

अब आप सोंच रहे होंगे ये किस काम का है। मगर ये ग्रासहॉपर सोलर से चार्ज होने के बाद आपके आसपास मडराता रहता है। यानी आप इससे अपना इंटरटेनमेंट कर सकते हैं। 

6

6

सोलर लालटेन दिन में चार्ज होने के बाद रात में दिन जैसी रोशनी देती है। इसे पढ़ाई के साथ कई दूसरे कामों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। 

7

7

लिड लाइट कॉलर की मदद से आप अपने पालतू कुत्‍ते को कहीं से भी खोज निकाल सकते हैं। ये रात में आपके पालतू जानवर को अंधरे में भी ढूड़ने में मदद करता है। 

8

8

अगर आपको पहले वाला लिड कॉलर पसंद नहीं आया तो इसे ट्राइ करें ये चीते की डिज़ाइन वाला लिड कॉलर है जो पहले वाले से थोड़ा ज्‍यादा आकर्षक दिखता है। 

9

9

ट्विन लेंस कैमरा की मदद से आप सिर्फ तस्‍वीर नहीं बल्‍कि बेहतरीन तस्‍वीर खींच सकते हैं। इसमें दो लेंस लगे हुए हैं। 

10

10

सोलवर टिनी पॉवर कार आपके बच्‍चें को पसंद आएगी। इसमें बार-बार सेल लागने की कोई जरूरत नहीं, बस थोड़ी देर धूप में चार्ज करने के बाद इससे आपको बच्‍चा दिन भर खेल सकता है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Today world has become the playground of gadgets.Every where you can see so many gadgets is there lets check out some creative gadgets which makes your life easy .....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X