फेसबुक में वॉयरल हुईं ये अजीबो गरीब तस्‍वीरें

|

दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं सभी की रहने और खाने का तरीका अलग होता है। लेकिन हमें यहीं तरीका कभी-कभी अजीब लगने लगता है क्‍योंकि हम इसके आदी नहीं होते हैं। जैसे कहीं पर अगर सूखा पड़ गया है तो वहां के लोग हो सकता है कई दिनों तक न नहाते हों ऐसे ही अगर कहीं पर बाड़ आ गई है तो वहां पर लोग पानी के ऊपर की जीवन गुजराने पर मजबूर हों।

 

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्‍वीरें लाए हैं जो दुनियां के कई अलग-अलग हिस्‍सों से लीं गईं हैं। इनमें कहीं पर बाढ़ में भी लोग अपना काम करने में लगे हुए है तो कुछ बरसात का पूरा मजा लें रहे हैं आईए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ तस्‍वीरों पर।

1

1

ये मछली पकड़ने के नायाब तरीका है जो काफी पुराने समय से प्रयोग किया जा रहा है। 

2

2

स्‍कूल में पानी भर जाने के बावजूद इनकी पढ़ाई नहीं रुक सकती। 

3

3

बरसात में भी फुल मस्‍ती में हैं ये लोग। 

4
 

4

जब हर जगह पानी है तो कहीं भी नहा लो। 

5

5

घर में तो स्‍विमिंग पूल बन ही गया है बस छलांग लगा लो। 

6

6

सड़क पर अराम करना वो भी कुछ इस तरह। 

7

7

बाढ़ आ गई है तो क्‍या काम तो करना ही है। 

8

8

सोने के लिए मुहं का सहारा ऐसे लिया जाता है। 

9

9

छाता नहीं तो क्‍या हुआ ऐसे भी बरसात से बचा जा सकता है। 

10

10

आजकल टेक्‍नालॉजी का जमाना है तो ये पीछे कैसे रह सकती हैं। 

11

11

रोजी रोटी के लिए कुछ भी करना पड़ता है। 

12

12

क्‍या कोई अपने कुत्‍ते को ऐसे कपड़े पहनाता है। 

13

13

बस नींद आनी चाहिए जगह तो कहीं भी मिल जाएगी। 

15

15

गरम पानी क्‍यों करना है जब पूरा स्‍वीमिंग पूल की गरम कर सकते हैं। 

16

16

बच्‍चे की फरमाइश ऐसे पूरी कर रहे हैं ये जनाब। 

17

17

कुछ ज्‍यादा ही योग कर लिया है इन्‍होंने। 

17

17

झूले का मजा लेना है तो ऐसे लीजिए। 

19

19

इन्‍हें कहते हैं बर्गर किंग। 

19

19

इसे कहते हैं असली में दो पहियों की लॉरी। 

21

21

एक नहीं दो साइकिल एक बार में चलाते हैं ये। 

22

22

शायद इन्‍हें पता नहीं बाइक में एक जैसे तीन लोग बैठना मना है। 

23

23

कुछ लोग थोड़ी अलग सवारी पसंद करते हैं। 

24

24

इसे कहते है शेर दिल खूबसूरती। 

25

25

लगता है इन्‍हें आज भी लैंडलाइन फोन से बात करना पसंद है। 

26

26

ऊंठ की सवारी करनी है तो इनके जैसा तरीका अपनाइए। 

26

26

इसे कहते हैं गर्म पानी में फुल मस्‍ती 

27

27

एक बाइ‍क में इतने लोग तो फिर कार की क्‍या जरूरत है। 

28

28

कौन खिलाएगा इन्‍हें अपने साथ खाना। 

29

29

शायद पुलिस से इनकी कुछ खास दुश्‍मनी है। 

30

30

कैक काट रहे हैं या कुछ और !

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X