अमेजन की इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक लापता

|

ई-कॉमर्स की दिग्गज और बड़ी कंपनी अमेजन के एक गोदाम में बीते शुक्रवार को एक हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। दरअसल, अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में मौजूद अमेजन के गोदाम की एक इमारत शुक्रवार को गिर गई। इस इमारत के गिरने से अमेजन गोदाम में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया।

अमेजन की इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक लापता

अमेरिका में अमेजन की इमारत गिरी

बाल्टीमोर की ख़बर के मुताबिक, वहां की दमकल विभाग ने बताया कि मौसमी कारणों की वजह से अमेजन की इमारत गिरी है। दमकल विभाग के प्रमुख रोमन क्लार्क ने "बाल्टीमोर सन" को बताया कि तेज तूफान की चपेट में आकर अमेजन की 50 फुट ऊंचा फुलफिलमेंट सेंटर का भवन गिर गया।

यह भी पढ़ें:- Amazon का फेस्टिवल सेल शुरू, जानिए कितना मिलेगा कैशबैक और डिस्काउंटयह भी पढ़ें:- Amazon का फेस्टिवल सेल शुरू, जानिए कितना मिलेगा कैशबैक और डिस्काउंट

अभी तक मिली ख़बरों के मुताबिक क्लार्क ने बताया कि इमारत के मलवे में उन्हें एक व्यक्ति दबा हुआ मिला, जिसे प्रशासन ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मलवे में दबे होने की आशंका थी लेकिन वहां वो नहीं मिला। जिसके बाद उस व्यक्ति की तलाश जारी है लेकिन फिलहाल वह लापता है।

भारत में अमेजन सेल का आज आखिरी दिन

अमेजन इस वक्त दुनिया की सबसे अव्वल ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। पूरी दुनिया में अमेजन की एक जबरदस्त पहचान बन चुकी है। ऐसे में अमेजन की गोदाम में हुआ ये हादसा कंपनी की साख के लिहाज से काफी बुरा है। हालांकि फिलहाल अमेजन इंडिया की बात करें तो उसने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली सीजन में सेल का आयोजन किया है, जिसका आज आखिरी दिन भी है। ऐसे में अगर आपने अभी तक कुछ नहीं खरीदा है तो अभी भी मौका है। अमेजन की साइट पर जाए और डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर्स के साथ नए-नए समान घर मंगवाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
A building in the Amazon storehouse in Baltimore, USA, fell into a building on Friday. A person in the Amazon storehouse died due to the fall of this building and another person was missing. The head of the firefighting department, Roman Clarke, said that the building of the 50-foot-high Fulfilm Center of the Amazon collapsed due to a sharp storm.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X