दिल्ली मेट्रो में अब जल्द होगा मुफ्त वाई-फाई!

By Agrahi
|

दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए बेहद ख़ुशी की खबर है। अरे भई, मेट्रो में फ्री वाई-फाई सेवा जो शुरू होने वाली है। अब आपके फोन में मेट्रो में सफ़र में सफ़र दौरान नेटवर्क हो न हो लेकिन इंटरनेट जरुर होगा। इतना ही नहीं यह इंटरनेट स्पीड में भी काफी तेज होगा।

WOW: केवल 50 रुपए में ये कंपनी दे रही है 20GB 3g डाटा!WOW: केवल 50 रुपए में ये कंपनी दे रही है 20GB 3g डाटा!

टेक्नो सैट कॉम के निदेशक जगदीप राणा ने आज कहा कि कंपनी बुनियादी ढांचा के विकास में 250 करोड़ रपये निवेश करेगी। पिंग नेटवर्क ने 'कंटेन्ट' उपलब्ध कराने के लिये टेक्नो सैट कॉम के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टेक्नो सैट कॉम तथा पिंग नेटवर्क साथ मिलकर सेवा शुरू करेगी। बयान के अनुसार उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलने वाली यह सेवा इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी।

अंग्रेजी भाषा की 10 सबसे आम गलतियाँ, इंटरनेट वायरल!अंग्रेजी भाषा की 10 सबसे आम गलतियाँ, इंटरनेट वायरल!

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में पिछले साल अक्तूबर में सहमति पत्र पर दस्तखत किये गए थे। राणा ने कहा कि ग्राहकों के लिये सेवा मुफ्त होगी और कंपनी विज्ञापन के जरिए आय प्राप्त करेगी।
वाई-फाई की सुविधा साल के अगले छह महीने से शुरू की जाएगी। बता दें कि इस फ्री वाईफाई सेवा के तहत 50Mbps जैसी स्पीड यात्रियों को दी जायेगी।

देखिए इस सेवा के अंतर्गत यात्रियों को क्या सुविधाएं मिल सकती हैं-

#1

#1

इस सेवा को एक एप के द्वारा प्रयोग कर पाएंगे। यह एप इसी सेवा के लिए होगी।

#2

#2

यह एप यात्रियों को लोकेशन और उनकी डेस्टिनेशन भी दिखाएगा।

#3

#3

यह एप शहर की अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराएगी। जिससे यात्रियों को सहायता मिल सके।

#4

#4

यात्रियों को सेवा के तहत 50Mbps और अधिकतम 1.6 जीबीपीएस तक स्पीड मिल सकती है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

WOW: केवल 50 रुपए में ये कंपनी दे रही है 20GB 3g डाटा!

OMG! 16,000 रु. घटी मोटो एक्स फ़ोर्स की कीमत

ऐसे बनाएं होममेड फ्रिज, बिना इलेक्ट्रिसिटी के रहता है कूल!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Delhi metro is lifeline for the Capital. Now passengers will soon get WiFi service in metro. The speed will be faster then your home WiFi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X