4K डिस्प्ले के साथ डेल ने लॉन्च किया दमदार लैपटॉप, जानें कीमत औऱ स्पेक्स

By Neha
|

कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी डेल ने अपने यूजर्स के लिए दमदार फीचर्स से लैस Dell XPS 13 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2018 से ठीक पहले लॉन्च कर दिया है। Dell XPS 13 लैपटॉप के खास फीचर की बात करें, तो इसमें 4K डिस्प्ले दी गई है।

इसके अलावा ये लैपटॉप 8thजनरेशन इंटेल कोर i5 (कोर i5-8250U) और कोर i7 (कोर i7-8550U) प्रोसेसर्स से लैस है। इस लैपटॉप से किसी भी तरह के मार्क और धब्बों को आसानी से निकाला जा सकता है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 999.99 डॉलर यानी करीब 63,374 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया है। आइए जानते हैं डेट के इस लैपटॉप के स्पेक्स औऱ फीचर्स के बारे में।

4K डिस्प्ले के साथ डेल ने लॉन्च किया दमदार लैपटॉप, जानें कीमत औऱ स्पेक्स

डेल XPS 13 लैपटॉप में 13 इंच का इंफिनिटी एज डिसप्ले गया है, जो 4K स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस डिसप्ले को 11 इंच के फ्रेम में फिट किया गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को लॉन्च करते हुए कहा कि वह जानते हैं कि यूजर्स अपने लैपटॉप के लुक का ध्यान रखते हैं। इसी वजह से इस लैपटॉप को मार्क रेसिस्टेंस बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इसपर से पैन आदि के निशान या अन्य धब्बों को आसानी से हटाया जा सकता है।

इसके साथ ही डेल XPS 13 ग्लास फाइबर मैटेरियर के साथ आता है, जिससे लैपटॉप की हीटिंग प्रॉब्लम को खत्म किया जा सके। खास फीचर की बात करें, तो इस लैपटॉप में 8thजनरेशन इंटेल कोर i5 (कोर i5-8250U) और कोर (कोर i7-8550U) प्रोसेसर्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को बेस्ट परफॉर्मेंस मिलते हैं। ये लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

Moto C Plus पर बंपर डिस्काउंट, ये भी होंगे ऑफर्सMoto C Plus पर बंपर डिस्काउंट, ये भी होंगे ऑफर्स

डैल XPS 13 में डेटा स्टोरेज के लिए 1TB की SSD स्टोरेज दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप फुल HD रिजॉल्यूशन के साथ 30 घंटे तक चलेगा। इसके साथ ही UHD रेज्योलेशन के साथ 11 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इसमें USB टाइप- A से लेकर USB टाइप-C पोर्ट दिए हैं। पावर बटन में वॉयस, टच और फेशियल रेक्गोनिशन क्षमता के साथ एक ऑप्शनल फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है।

अगर आप इस लैपटॉप को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि फिलहाल ये लैपटॉप बिक्री के लिए अमेरिका में उपलब्ध है। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 2GB फ्री डेटाये टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 2GB फ्री डेटा

ये पर आधारित है। अंत में बता दें कि फिलहाल भारतीय में इसकी कीमत या उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। Dell XPS 13 लैपटॉप के साथ ही कंपनी ने इसका एक Unbuntu एडिशन भी पेश किया है। इसकी कीमत 949.99 डॉलर यानी करीब 60,206 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Dell has launched XPS 13 laptop with 8th Gen Intel Core Processor and 4k display. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X