CES 2018: पावरफुल फीचर्स के साथ Dell 2-in-1 लैपटॉप लॉन्च

By Neha
|

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2018) के दूसरे दिन बुधवार को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी डेल ने अपना XPS 15 2-in-1 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। XPS 15 2-in-1 लैपटॉप को कंपनी ने पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया है।

कंपनी ने इस लैपटॉप को लॉन्च करते समय बताया कि ये सबसे छोटा लेकिन पावरफुल लैपटॉप है। कीमत की बात करें, तो इस डेल ने इस लैपटॉप को1,299 डॉलर यानी करीब 82,700 रुपए में पेश किया है। XPS 15 2-in-1 लैपटॉप अमेरिका में इस साल अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

CES 2018: पावरफुल फीचर्स के साथ Dell 2-in-1 लैपटॉप लॉन्च

Dell XPS 15 2-इन-1 लैपटॉप के खास फीचर्स की बात करें, तो ये नए 8th जनरेशन इंटेल कोर सीपीयू पर बेस्ड है, जो एमडी ग्राफिक्स से इंटिग्रेटेड होगा। इस लैपटॉप को फुल-एचडी और 4K एचडी डिसप्ले रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया है, जो 100 परसेंट RGB कलर gamut होगी। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप 15 घंटे की बैटरी लाइफ देगा।

5,999 रुपए में इस 13MP डुअल कैमरा स्मार्टफोन की सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर्स5,999 रुपए में इस 13MP डुअल कैमरा स्मार्टफोन की सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर्स

XPS 15 2-इन-1 लैपटॉप Dell Active Pen stylus को सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये लैपटॉप 2-in-1 मैग्नेट बिल्ट से बना है। इस लैपटॉप में MagLev कीबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप में i5 या i7 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 8जीबी से 16जीबी रैम से लैस होगा।

डेटा स्टोरेज के लिए डेल के इस लैपटॉप में 128GB से 1TB तक का इंटरनल स्पेस दिया जा सकता है। Dell XPS 15 2-इन-1 लैपटॉप में चार यूएसबी सी पोर्ट्स, इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और हैडफोन जैक होगा। Dell का दावा है कि XPS 15 टू इन वन लैपटॉप सबसे छोटा और पतना लैपटॉप है। इसकी हाइट 16mm है।

Samsung Galaxy A8+ (2018) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्सSamsung Galaxy A8+ (2018) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

डेल ने आज इस लैपटॉप के लान्च के साथ कुछ एक्सेसरीज भी पेश की हैं, जिनमें दो नए अल्ट्राथिन मॉनिटर शामिल हैं। इन दोनों मॉनिटर में एक 23 इंच का 1080 पिक्सल मॉडल है और दूसरा 27 इंच का क्वाड एचडी मॉनिटर शामिल है। डेल के ये दोनों मॉनिटर एचडीआर सपोर्ट के साथ आते हैं। डेल के 23 इंच के मॉनिटर की कीमत 299.99 डॉलर और 27 इंच के मॉनिटर की कीमत 499.99 डॉलर है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Dell Launches XPS 15 2-in-1 laptop in consumer electronics show 2018. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X