गूगल बता रहा है, 'कौन सा एटीएम है पास, और किसमें है कैश'!

देश में चल रही नोटबंदी ने कई चीजों पर असर किया है। लोगों की रोज की जरूरतों पर इसका असर ज्यादा है। गूगल इसी मुश्किल समय में लोगों की एटीएम ढूंढने में मदद कर रहा है।

By Agrahi
|

देश में चल रहे इस नोटबंदी के समय को सदियों तक याद किया जाएगा। देश की भलाई और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए उठाए इस कदम में भले ही लोगों को दिक्कतें आ रही हैं लेकिन इस कदम की कई सराहना भी कर रहे हैं। वो कहते हैं पाने के लिए कुछ जरूरी होता, अब भ्रष्ट समाज से मुक्ति चाहिए तो शायद इतना तो करना ही पड़ेगा।

व्हाट्सएप पर शुरू हुई वीडियो कॉलिंग, अब आप भी करें इस्तेमालव्हाट्सएप पर शुरू हुई वीडियो कॉलिंग, अब आप भी करें इस्तेमाल

चलिए ये तो बात हुई देश की भलाई की, लेकिन आम जन का क्या? जो इतनी दिक्कतें झेल रहा है, जिसे अपने वाइट मनी के लिए भी घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। कई बार तो घंटों लाइन में खड़े होकर भी लोगों का नंबर नहीं आ रहा है। रुपए एक्सचेंज कराने हों या एटीएम का इस्तेमाल करना हो, सभी कुछ थोड़ा परेशान करने वाला तो है ही।

सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा जियो का फ्री कॉलिंग ऑफर!सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा जियो का फ्री कॉलिंग ऑफर!

इस मुसीबत के समय में गूगल देश की मदद के लिए आगे आया है। दरअसल गूगल ने अपने सर्च पेज पर लोगों को अपने पास के एटीएम का पता लगाने का विकल्प दिया है। इसके माध्यम से आप आसानी से एटीएम का ढूंढ सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे गूगल की सेवा का लाभ लिया जाए-

गूगल का नया फीचर

गूगल का नया फीचर

यदि आप गूगल के इस नए फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए गूगल सर्च पेज पर जाना होगा।

गूगल सर्च

गूगल सर्च

आप गूगल डॉट कॉम लिखकर सर्च पेज पर जाएं। यहाँ अन्य दिनों जैसा ही सामान्य सर्च आपको दिखाई देगा।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

'फाइंड एन एटीएम नियर यू'

'फाइंड एन एटीएम नियर यू'

गूगल के सर्च बार के नीचे आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिसमें लिखा है 'फाइंड एन एटीएम नियर यू'। आपको इस पर क्लिक करना है।

एटीएम, उनके नाम और पते की लिस्ट

एटीएम, उनके नाम और पते की लिस्ट

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर बाईं ओर एटीएम, उनके नाम और पते की लिस्ट आ जाएगी। जो कि आपके आस-पास ही मौजूद हैं।

एटीएम का एड्रेस

एटीएम का एड्रेस

एटीएम के नाम के साथ ही स्क्रीन पर मैप भी दिखाई देगा। जिसमें आप उन सभी एटीएम का एड्रेस और रास्ता भी जान पाएंगे। यह मैप आपको उस जगह तक पहुँचाने में मदद करेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Demonetisation: Now Google India adds ‘Find an ATM Near You’ Tool Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X