भारत में बैन के बावजूद भी लोगों ने निकाला पोर्न देखने का तरीका

|

भारत में आजकल पोर्न वेबसाइट्स पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत सरकार ने करीब 800 से ज्यादा पोर्न साइट्स पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद बड़ी-बड़ी टेलिकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन ने अपने-अपने नेटवर्क पर पोर्न साइट्स को बैन कर दिया है।

भारत में बैन के बावजूद भी लोगों ने निकाला पोर्न देखने का तरीका

बैन करने के बाद इस बारे में काफी चर्चाएं हो रही है। भारत के साथ-साथ विदेश में बैठे लोग भी इस बैन की बात कर रहे हैं। दरअसल, भारत की आबादी बहुत ज्यादा है और उसमें भी युवा जनसंख्या दुनिया में सबसे अधिक हमारे देश में हैं। ऐसे में जबसे भारत में इंटरनेट रेट सस्ता हुआ तभी से पोर्न देखने वालों की संख्या ने दुनिया में रिकॉर्ड बना दिया। भारत में अचानक से पोर्न देखने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

पोर्न बैन की चर्चा छाई

अब देश-विदेश के काफी लोग सरकार के इस कदम को गलत बता रहे हैं। एक तरफ देश में पोर्न देखने वाले लोग अब ना देख पाने की वजह से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ विदेशों की पोर्न वेबसाइट पोर्न ना दिखा पाने की वजह से परेशान है। विदेशी पोर्न वेबसाइट्स को भारत से काफी फायदा होता था क्योंकि यहां काफी लोग पोर्न देखते थे।

यह भी पढ़ें:- भारत में इंटरनेट सस्ता होने के बाद 75% बढ़ी पॉर्न व्यूअरशिपयह भी पढ़ें:- भारत में इंटरनेट सस्ता होने के बाद 75% बढ़ी पॉर्न व्यूअरशिप

अब उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। लिहाजा अब बाहरी पोर्न वेबसाइट्स किसी तरह अपने कंटेंट को भारतीय लोगों तो पहुंचाने में लगे हैं तो वहीं भारत के पोर्न लवर्स भी किसी तरह पोर्न देखने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पोर्न ग्रुप में महिला को ऐड करने पर पुलिस ने एडमिन को किया गिरफ्तारयह भी पढ़ें:- WhatsApp पोर्न ग्रुप में महिला को ऐड करने पर पुलिस ने एडमिन को किया गिरफ्तार

पोर्न साइट्स के बैन पर एक प्रसिद्ध पोर्न वेबसाइट ने ट्वीट के जरिए दुख जताते हुए कहा कि, "वह इस बैन से हताश हैं और अपने फैन्स का दुख समझते हैं"। इस पोर्न वेबसाइट ने अपने उसी ट्वीट के साथ यूजर्स के लिए एक लिंक भी अटैच किया है। ये लिंक किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर के इंटरनेट पर खुल रहा है।

यूजर्स अभी भी देख रहे हैं पोर्न

इसी तरह से पोर्न देखने वाले और दिखाने वाले दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ ना कुछ करके जुगाड़ कर ही रहे हैं। ऐसे कई VPN ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल एेप भी है, जिसके जरिए यूजर्स दूसरे देशों के सर्वर के जरिए पोर्न वेबसाइट देख पा रहे हैं। इन सर्वर की वजह से यूजर्स का आईपी एड्रेस भी छिप जाता है।

यह भी पढ़ें:- Jio के बाद अब Airtel और Voda ने भी पोर्न साइट्स को किया बैनयह भी पढ़ें:- Jio के बाद अब Airtel और Voda ने भी पोर्न साइट्स को किया बैन

यूजर्स विदेशी सर्वर से चलने वाली ऐसी VPN ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल एेप के जरिए टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनियों के द्वारा बैन की गई वेबसाइट को आराम से चला रहे हैं। भारत सरकार और टेलिकॉम ऑपरेटर के बैन के बाद भी यूजर्स भारत में पोर्न देख रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
On the Ban site of porn sites in India, a famous porn website expressed sorrow by tweeting that, "He is frustrated with this bane and he feels the sadness of his fans". This porn website has attached a link to the users with the same tweet. These links are open on any telecom operator's internet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X