लॉन्च हुआ 'india Ka Smart TV', कीमत एक स्मार्टफोन के बराबर

By Neha
|
Detel launches range of LED TVs prices start at Rs 9,999 (HINDI)

देश का स्मार्टफोन के बाद इंडिया का स्मार्ट एलईडी टीवी भी लॉन्च हो गया है। दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Detel ने बुधवार को मार्केट में अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दी है। Detel ने इस स्मार्ट टीवी को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टीवी को "india Ka TV" टैग के साथ पेश किया है। बजट स्मार्टफोन के डिटेल ब्रांड बजट स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च करने वाला ब्रांड भी बन गया है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को लॉन्च करते हुए कहा कि ये अब तक की सबसे अफोर्डेबल स्मार्ट एलईडी टीवी है।

लॉन्च हुआ 'india Ka Smart TV', कीमत एक स्मार्टफोन के बराबर

Detel का india Ka TV स्मार्ट एलईडी टीवी को दो वेरिएंट 9,999 रुपए और 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। डिटेल कंपनी की पेरेंटल फर्म एसजी कोर्पोरेट मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्ट योगेश भाटिया ने इस टीवी को लॉन्च करते हुए कहा, "पिछले साल अगस्त में देश के सबसे सस्ते और अफोर्डेबल फीचर फोन को लॉन्च करने के बाद हम भारतीय यूजर्स के लिए अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी भी लाना चाहते थे।"

मैनेजिंग डायरेक्ट भाटिया ने आगे कहा कि टीवी और फोन के बाद कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट भी बजट कैटेगिरी में पेश करेगी। उन्होंने कहा कि इस इवेंट में कंपनी स्मार्ट टीवी के 24 इंच और 32 इंच मॉडल को लॉन्च कर रही है। अगले महीने कंपनी "india Ka TV" स्मार्ट एलईडी टीवी 5 और मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें 65 इंच का मॉडल भी शामिल होगा।

8000 हजार रुपए में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन8000 हजार रुपए में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन

डिटेल एलईडी टीवी के 24 इंच वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 32 इंच वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। अगर आप इस टीवी को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इन टीवी को B2b कस्टमर्स B2Badda.com पर ऑर्डर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इन टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

ये डिटेल टीवी गूगल के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस टीवी में Miracast फीचर दिया है, जिसकी मदद से टीवी के स्क्रीन को फोन में और फोन के स्क्रीन को टीवी में देखा जा सकता है।

इस टेलीकॉम कंपनी की बड़ी सर्विस बंद, रिचार्ज के पहले जान लें येइस टेलीकॉम कंपनी की बड़ी सर्विस बंद, रिचार्ज के पहले जान लें ये

इसके अलावा कनेक्टिविटी के अन्य फीचर्स के रूप में इस टीवी में वाई-फाई, एचडीएमआई 2 पोर्ट, एचडी रेडी और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। दोनों ही टीवी में इनबिल्ट गेम्स दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Detel brand ne most affordable smart LED TV launch kar diya hai. Detel ki smart tv ki kimat 9,999 rs. and 13,999 rs. hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X