Detel ने विश्व टेलीविजन दिवस पर दिया टीवी लॉन्च करने का संकेत

|

डीटेल कंपनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 में अपने स्मार्ट एलईडी टीवी की प्रीमियम रेंज लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद ही भारतीय बाजार में अलग पहचान बना चुकी है। अब डीटल ने कल यानि विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर ट्वीट किया, ''क्या आप टीवी खरीदने की सोच रहे हैं? हम कुछ ही दिनों में #HarGharTV के तहत दुनिया में सबसे किफायती मूल्य का टीवी पेश करने जा रहे हैं। हमसे जुड़े रहें और अपडेट जानने के लिए हमारे सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें I निश्चित तौर पर यह ट्वीट एक नया टीवी लॉन्च करने का संकेत है। कहा जा सकता है की यह दुनिया का अब तक का सबसे किफायती टीवी होगा।

Detel ने विश्व टेलीविजन दिवस पर दिया टीवी लॉन्च करने का संकेत

टेलीविजन देखने वालों की संख्या

हालांकि देश में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने वाले लोग बढ़ गए हैं, लेकिन विस्तार क्षमता के लिहाज से पुराने टेलीविजन आज भी आगे हैं और इस लॉन्च के तहत डीटल वंचितों की एक बड़ी संख्या को टीवी मुहैया कराना चाहता है। आश्चर्य की बात है कि अन्य कारणों के अलावा सामथ्र्य क्षमता के अभाव में आज भी भारत की 33 फीसदी से अधिक आबादी की टेलीविजन तक पहुंच नहीं बन पाई है। समझा जाता है कि डीटल इस कमी को दूर करने की पूरी तैयारी में है और अपनी किफायती रेंज के साथ उनके लिए #HarGharTV मुहीम शुरू करने जा रही है।

मार्केट में आए सस्ते टीवी

विश्व में सबसे किफायती फीचर-फोन पेश करने के बाद डीटल ने सबसे निचले तबके तक के लोगों के लिए संवाद पहुंच की बाधाओं को खत्म कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि डीटल बाजार में कौन सा टीवी लाएगी और इससे भी ज्यादा दिलचस्प यह रहेगा कि वह किस मूल्य पर इसे पेश करेगी।

यह भी पढ़ें:- Detel कंपनी ने त्यौहार सीजन में पेश किए 4 नए स्पीकर्स, गाएं, बजाएं और उत्सव मनाएंयह भी पढ़ें:- Detel कंपनी ने त्यौहार सीजन में पेश किए 4 नए स्पीकर्स, गाएं, बजाएं और उत्सव मनाएं

इसके अलावा डीटल का 24'' एलईडी टीवी अगर सबसे सस्ता नहीं तो सबसे सस्ते उत्पादों में शामिल हो चुका है और अभी से बाजार में उपलब्ध है। डीटल ने इसी वर्ष की शुरुआत में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक बाजार में प्रवेश किया है, अब तक यह विभिन्न वर्ग के दर्शकों को सेवा देते हुए 24'' से लेकर 65'' तक के 7 एलईडी टीवी (स्मार्ट टीवी समेत) सफलतापूर्वक पेश कर चुकी है।

डीटल के बारे में कुछ खास

क्रिसिल द्वारा एसएमई 2 रेटिंग के साथ वर्ष 1991 में स्थापित डीटल की मूल कंपनी एस. जी. कॉर्पोरेट मोबिलिटी है जिसे मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ मजबूत संबंधों के रूप में जाना जाता है। डीटल का मानना है कि टेक्नोलॉजी अब लग्जरी नहीं बल्कि आवश्यकता बन गई है। भारत में पहली बार मोबाइल, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कार्यक्रमों पर आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2017 के दौरान डीटल ने भारतीय बाजार में विश्व का सबसे किफायती फीचर फोन-डीटल डी1 पेश किया था, जिसकी कीमत मात्र 299 रुपये रखी गई थी।

यह भी पढ़ें:- 900 रु में डीटेल ने लांच किए तीन फोन, जानिए इसकी खूबियांयह भी पढ़ें:- 900 रु में डीटेल ने लांच किए तीन फोन, जानिए इसकी खूबियां

कंपनी अब अपने 32-इंच के किफायती स्मार्ट टीवी के जरिये देश में टेलीविजन का बाजार बदल डालने के लिए प्रतिबद्ध है। डीटल अपने उत्पादों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी सुनिश्चित करती है जिन्हें इसके व्यापक शोध और विकास से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और सस्ते मूल्यों पर सप्लाई तक के जरिये बाजार में पेश किया जाता है। इसके उत्पाद क्वालिटी और मूल्य के लिहाज से भारत में खासी पहचान बना रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Detel company yesterday tweeted on the occasion of World Television Day: "Are you thinking of buying TV? We are going to present the most affordable price TV in the world under #HarGharTV in a few days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X