अब एक मिसकॉल पर कैंसिल करें ट्रेन का टिकेट!

By Agrahi
|

ट्रेन का टिकेट कैंसिल कराने के लिए अब आपको न ही स्टेशन जाने की जरुरत है न ही इंटरनेट की। आप अपने फोन से 139 डायल कर के भी टिकेट कैंसिल करा सकते हैं।

अब एक मिसकॉल पर कैंसिल करें ट्रेन का टिकेट!

व्हाट्सएप पर होगा सबसे शानदार फीचर, अब ये है आल इन वन एप!व्हाट्सएप पर होगा सबसे शानदार फीचर, अब ये है आल इन वन एप!

आपको अपने फोन 139 डायल कर अपने पीएनआर नंबर आदि की इनफार्मेशन देनी है साथ ही उस ट्रेन का नंबर भी बताना है।

अब एक मिसकॉल पर कैंसिल करें ट्रेन का टिकेट!

इसके बाद आपको एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। जो कि आपको पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम काउंटर पर देना है जिससे आपक भुगतान रिफंड हो सके। हालांकि 139 नंबर डायल करने से आपका टिकेट हो चुका होगा।

अब एक मिसकॉल पर कैंसिल करें ट्रेन का टिकेट!

यह सुविधा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह पहल कि गई है, उन्होंने बताया कि बजट सत्र 2016-17 में इन सुविधाओं का वादा किया गया था, जो अब पूरा हुआ है।

कैसे बनाएं पेटीएम अकाउंट, क्या हैं इसके फायदे?कैसे बनाएं पेटीएम अकाउंट, क्या हैं इसके फायदे?

यह सुविधा मेसेज के जरिए भी संभव है। आपको कैंसिल टाइप कर अपन पीएनआर नंबर व ट्रेन नंबर लिखाकर उसे 139 पर भेजना है। जिसके बाद आपको ओटीपी नंबर भेज दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Dial 139 and cancel your train ticket. You can even send message on 139 and cancel your ticket. For more information go to hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X