कॉल और ऐप के जरिए ईंधन करें आर्डर, घर पर होगी डिलिवरी

डीजल की होम डिलिवरी के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को पेट्रोलियम एण्ड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन से परमिशन मिल चुकी है।

By Neha
|

इंडिया में माईपेट्रोलपंप नाम के एक स्टार्ट अप ने एक नई सर्विस शुरुआत की है। इसमें अब आपको डीजल के लिए ऑर्डर देना होगा और आपके घर के दरवाजे पर डीजल उपलब्ध होगा। आपको इसके लिए कॉल करना होगा या ऐप के जरिए भी आप डीजल मंगा सकते हैं। बता दें कि माईपेट्रोलपंप स्टार्ट अप एक साल पुराना है और इसकी सर्विस फिलहाल बैंगलोर में शुरू की गई है।

कॉल और ऐप के जरिए ईंधन करें आर्डर, घर पर  होगी डिलिवरी

15 जून को माईपेट्रोलपंप नाम के एक स्टार्ट अप ने इस सर्विस की शुरूआत की है। अब इसमें ईंधन की डिलिवरी की सर्विस भी जुड़ चुकी है। कस्टमर्स ऑर्डर देने के लिए घर बैठे कॉल कर सकते हैं। अगर कस्टमर स्मार्टफोन यूजर हैं तो माईपेट्रोलपंप फ्री ऐप को डाउनलोड कर उसके जरिए भी ऑर्डर दिया जा सकता है।

कॉल और ऐप के जरिए ईंधन करें आर्डर, घर पर  होगी डिलिवरी

माईपेट्रोलपंप के फाउंडर आशीष कुमार गुप्ता का कहना है, 'हमलोग सितंबर 2016 से ही पेट्रोलियम मंत्रालय के संपर्क में हैं। अधिकारीयों की स्वीकृति के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ दो बार मुलाकात हुई। उन्होंने हमारी खोज की तारीफ की।'

कस्टमर्स के प्लेस पर डीजल की डिलिवरी के लिए कंपनी ने तीन डिलीवरी वाहनों इससे जोड़े हैं। ये पूरी तरह सुरक्षित और वैध हैं। एक वाहन की क्षमता 950 लीटर है। अब तक इसके जरिए 5,000 से ज्यादा डीजल डिलीवर किए जा चुके हैं। आशीष ने बताया कि इन वाहनों को पेट्रोलियम एण्ड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन से परमिशन मिल चुकी है। इसके अलावा इन वाहनों में एक ऐसा सिस्टम भी लगा है, जो ईंधन चोरी और मिलावट से बचाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Bengaluru's Mypetrolpump, a one-year-old startup has become country's first firm to deliver diesel at the doorsteps, reported the Times of India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X