डिजिकेबल कोलकाता में सेटटॉप बाक्स पर करेगी 225 करोड़ रुपये का खर्च

|
डिजिकेबल कोलकाता में सेटटॉप बाक्स पर करेगी 225 करोड़ रुपये का खर्च


मल्टी सिस्टम आपरेटर कंपनी डिजिकेबल कोलकाता में केबल टीवी ग्राहकों को सेटटॉप बाक्स सुविधा पहुंचाने के लिए 225 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। कंपनी ने महानगर में 15 लाख सेटटॉप बाक्स वितरित करने का लक्ष्य रखा है।

 

डिजिकेबल के उपाध्यक्ष अमित नाग ने जानकारी देते हुए बताया सभी केबल आपरेटरों को जुलाई तक सेटटॉप बाक्स के जरिये ही केबल टीवी कनेक्शन देना अनिवार्य किया गया है। हम ग्राहकों को सस्ता विकल्प देने का प्रयास कर रहे हैं।

 

डिजिकेबल के प्रबंध निदेशक जगजीत एस कोहली ने कहा कि कंपनी 500 रुपये में सेटटॉप बाक्स देने की योजना बनाई है जबकि अभी इसकी कीमत 1,700 रुपये के आसपास है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X