Jio के इस कदम से छोटे-छोटे किराना स्‍टोर पर भी किया जा सकेंगा डिजिटल भुगतान

|

देश में हर जगह रिलायंस जियो का बोलबाला है। जियो हर दिन अपनी कामयाबी की सीढियां चढ़ रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। कंपनी के टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखते ही काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

Jio के इस कदम से छोटे-छोटे किराना स्‍टोर पर भी किया जा सकेंगा डिजिटल भुगतान

इसी के साथ कंपनी काफी सारी अन्य सर्विस को भी यूजर्स तक पहुंचाता है। इस बार जियो ऑनलाइन खुदरा बाजार में भी कमाल करने की तैयारी कर रही है। बता दें, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो के ऑनलाइन खुदरा बाजार में आने से 2023 तक देश में डिजिटल किराना स्टोर की संख्या बढ़कर 50 लाख से अधिक हो जाएगी। आज के समय में ऐसे किराना स्‍टोर की संख्‍या फिलहाल 15,000 ही है।

इन कंपनियों से होगा सामना

आंकड़ो की मानें तो वर्तमान में देश का खुदरा बाजार लगभग 700 अरब डॉलर का जिसमें 90 प्रतिशत हिस्‍सेदारी असंगठित क्षेत्र की है। बता दें, असंगठित क्षेत्र में मोहल्‍लों में स्थित किराना दुकानों आते हैं। इस तरह के किराना स्‍टोर डिजिटलीकरण में बढोतरी करने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:- क्या हम अगली लोकसभा चुनाव में घर बैठे ऑनलाइन वोटिंग कर पाएंगे...?यह भी पढ़ें:- क्या हम अगली लोकसभा चुनाव में घर बैठे ऑनलाइन वोटिंग कर पाएंगे...?

जियो विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइल-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर काम कर रही है। वहीं, कंपनी मोहल्लों में चलने वाली किराना दुकानों को जियो मोबाइल प्‍वॉइंट ऑफ सेल के जरिये अपने 4जी नेटवर्क से जोड़ने पर काम कर रही है। ऐसे में यह सेवा इस्तेमाल उपभोक्ताओं को पेमेंट करने में भी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 vs Samsung Galaxy S10e: इन दोनों में से कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप..?यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 vs Samsung Galaxy S10e: इन दोनों में से कौनसा स्मार्टफोन खरीदेंगे आप..?

रिपोर्ट से पता चलता है कि रिलांयस महज तीन हजार रुपए में मोबाइल प्‍वॉइंट ऑफ ऑफ सेल मशीन दे रही है, जबकि बाकी कंपनियां काफी कीमत में यह मशीन उपलब्ध कराती है। ऐसे में रिलायंस की सीधी टक्कर स्नैपबिज, नुक्कड़ शॉप्स और गोफ्रुगल जैसी कंपनियों स होगी। उम्मीद है कि रिलायंस के आने से दुकानदारों द्वारा अपनाई गई डिजिटलीकरण गति मिलेगी। ऐसे में रिलांयस जियो मौजूद 15,000 डिजिटल स्टोर को भविष्य में और भी कई ज्यादा बड़ा देगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Jio is preparing to do amazing in the online retail market too. In its report, Bank of America Merrill Lynch has stated in its report that the number of digital grocery stores in the country will increase to more than 50 lakhs by 2023, due to Reliance Jio's online retail market. In today's grocery store, The number is currently only 15,000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X