क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!

By Agrahi
|

फोन हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अपने फोन को हम हमेशा अपने साथ या अपने पास रखते हैं। फोन को हम कई बार अपने चेहरे के करीब लाते हैं, कई बार उसे छूते हैं। लेकिन की आप जानते हैं कि एक फोन कितना गंदा होता है? शायद नहीं! यदि आप जान जाएं कि आपका फोन कितना गंदा है तो आप उसे शायद ही अपने पास रखेंगे।

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!
जी हां! एक फोन में इतने बैक्टीरिया होते हैं जो आपको आसानी से बीमार कर सकते हैं। जानिए फ़ोन से जुड़ी ऐसी बातें जो आपको कर देंगी हैरान-

1. टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!
फोन में एक टॉयलेट सीट से करीब 10 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं। एक सेलफोन में बैक्टीरिया प्रति स्क्वायर इंच 25107 होते हैं। वहीं टॉयलेट सीट पर बैक्टीरिया 1201, किचन काउंटर में बैक्टीरिया 1736 व पेट फ़ूड डिश 2110 होते हैं। इससे आपको साफ़ अंदाजा हो सकता है कि अब तक जिस फोन को आप खुद से चिपकाए बैठे थे वह असल में कितना गंदा है।

2. क्या आप अपना फोन वॉशरूम में भी करते हैं इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!
कई लोग वॉशरूम में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। भले ही आपकी टॉयलेट सीट साफ़ हो लेकिन वॉशरूम का अन्य भाग हमेशा साफ़ नहीं होता। वहां कई तरह के जर्म्स होते हैं, जो कि फोन आसानी से ले लेता है।

3. फोन पर मौजूद कई जर्म्स हानिकारक नहीं होते

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!
फोन पर मौजूद जर्म्स एडल्ट्स के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होते। हालांकि यह बच्चों और बूढों के लिए नुकसानदायक होते हैं।

4. फोन की सफाई को लेकर भ्रम

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!
फोन की सफाई को लेकर लोग अक्सर भ्रम में रहते हैं। किसी गीले कपड़े से फोन को साफ़ करने से फोन में मौजूद जर्म्स ख़त्म नहीं हो जाते।

5. एंटीबैक्टीरियल वाइप्स

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!
इलेक्ट्रॉनिक्स को साफ़ करने के लिए कई तरह के एंटीबैक्टीरियल वाइप्स आते हैं। लेकिन इन वाइप्स को चुनने में थोड़ी सावधानी बरतें। इंसानों के लिए प्रयोग होने वाली वाइप्स या सैनीटाईजर को फोन के लिए इस्तेमाल न करें। अपने फोन को साफ़ रखने के लिए उसे हर दूसरे दिन साफ़ करें।
 
Best Mobiles in India

English summary
Do you know your toilet is much more clean than your smartphone. here some dirty and disgusting facts about your phone will leave you shocked.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X