OPPO A74 5G: ₹20,000 से कम कीमत में आने वाला शानदार और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

|

OPPO हमेशा से ऐसे रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट्स को लेकर आया है जो स्टाइलिश डिजाइन से लैस होने के साथ साथ पॉवरफुल फीचर्स से पैक्ड होते हैं। पिछले कुछ सालों में, ओप्पो ने कई स्मार्ट डिवाइसेस को शामिल करते हुए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, जो यूजर्स की बदलती जरूरतों को पूरा करने के साथ ही ब्रांड की कमिटमेंट्स को भी पूरा करता है।

OPPO A74 5G:  ₹20,000 से कम कीमत में आने वाला शानदार और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

ओप्पो के लिए, साल 2021 अब तक काफी शानदार रहा है, कस्टमर्स को स्पीड, कनेक्टिविटी और लो लैटेंसी देने के लिए कंपनी 5जी रेडी स्मार्टफोन Reno और F सीरीज़ लेकर आई। अब, ग्लोबल स्मार्ट डिवाइस ब्रांड अपनी 5 जी कैपेबिलिटीज का विस्तार करते हुए A सीरीज़ का लाइन-अप लेकर आई है।

अंडर 20K का शानदार स्मार्टफोन

ओप्पो की ए-सीरीज़ बजट में दमदार परफॉर्मेंस के जानी जाती है। OPPO A74 5G अफोर्डेबल 5जी सेगमेंट में लेटेस्ट एंट्री है जो कि पॉवरफुल और अट्रैक्टिव फीचर्स से लैस है। खास बात है कि ये फोन ओप्पो का पहला ऐसा 5जी स्मार्टफोन है जो अंडर 20,000 की कीमत वाले सेगमेंट में आता है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ये सिर्फ 5जी सपोर्ट ऑफर नहीं करता बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी दमदार है। ओप्पो का लेटेस्ट डिवाइस 90Hz हाइपर-कलर डिस्प्ले, 5,000 mAh बैटरी से लैस है जो 18W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। हमने इस फोन को इस्तेमाल करके देखा, तो चलिए आपको इसका रिव्यू बताते हैं।

डिस्प्ले ऐसी कि मन खुश हो जाए!

हम सब जानते हैं कि डिस्प्ले किसी भी स्मार्टफोन का सबसे ज़रूरी हिस्सा होती है। खासतौर पर 20 हजार वाले प्राइस सेगमेंट में हम लोग डिस्प्ले पर काफी गौर करते हैं। OPPO A74 5G, 90Hz हाइपर-कलर स्क्रीन से लैस है। जब आप हाइपर-कलर स्क्रीन पर इमेजेस या वीडियोज़ को देखते हैं तो ज्यादा आपको कॉन्टेंट ज्यादा शानदार दिखता है। हमने जब इसे इस्तेमाल किया तो कलर कलैरिटी को काफी नोटिस किया गया। लाज़मी है कि शानदार कलर व्यूइंग एक्सीपीरियंस एक बड़ी स्क्रीन के सपोर्ट से ही संभव हो पाता है। इसीलिए डिवाइस में 16.48cm LCD पैनल है जो कि 2400p x 1080p की FHD रेजॉल्यूशन के साथ आता है। पंच होल डिजाइन के साथ इसकी 405 की हाई पीपीआई है। यकीनन, इसके क्रिस्प कलर्स और हाई कॉन्ट्रास्ट लेवल आपके नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियोज़ देखने के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार कर देंगे।

OPPO A74 5G:  ₹20,000 से कम कीमत में आने वाला शानदार और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

अब गेमर्स के अच्छी खबर ये है कि OPPO A74 5G हाई 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। ताकि आपको सिल्की-स्मीद विजुअल एक्सपीरियंस मिल सकें। खास बात है कि इसका टच काफी रिस्पॉन्सिव है। फास्ट मोशन गेम्स खेलने वाले के लिए ये काफी अच्छा रहेगा।

इसके अलावा, OPPO A74 5G AI बैकलाइट से लैस है जिसकी मदद से आप बैकलाइट एडजस्ट करने के साथ साथ हजारों अलग-अलग तरह की सैटिंग्स को बदल सकते हैं। पूरा दिन फोन इस्तेमाल करने और बैक-टू-बैक गेम्स खेलने के बाद भी मुझे अपनी आंखों पर स्ट्रैन महसूस नहीं हुआ।

गेमिंग हो या वीडियो प्लेबैक, OPPO A74 5G यकीनन एक परफेक्ट एंटरटेंनमेंट यूनिट है। ये ग्रेफाइट ट्यूब्स से लैस मल्टी-कूलिंग सिस्टम से पैक्ड है, OPPO A74 5G में आपको हीटिंग जैसी समस्या भी नहीं होगी।

फोन की USP है इसकी बैटरी

किसी भी बजट डिवाइस की मुख्य USP इसकी बैटरी होती है। OPPO A74 5G में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 18W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन 1 घंटे में 70% तक फोन को चार्ज कर देता है। आप बैटरी खत्म होने की चिंता किए बिना वीडियो कॉल्स, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो प्लेबैक जैसे अपनी रोजमर्रा के टास्क कर सकते हैं। मेरा एक्सपीरियंस कहता है कि फोन के पूरा चार्ज होने के बाद आप इसे कम से कम डेढ़ दिन तक चला सकते हैं।

OPPO A74 5G:  ₹20,000 से कम कीमत में आने वाला शानदार और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

फोन में स्मार्ट पॉवर सेविंग फीचर भी है जिससे मदद से आप अपनी कीमती बैटरी पॉवर को मुश्किल वक्त के लिए बचा कर रख सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस में सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय को भी शामिल किया गया है। जो आपके बेडटाइन रूटीन के हिसाब से एडजस्ट होता है। इस दौरान सिर्फ फोन की 2 परसेंट बैटरी ही कंज्यूम होगी।

डिवाइस बैटरी गार्ड के साथ आता है जिससे वजह से रात में चार्जिंग के दौरान ये आपके फोन को ओवरचार्जिंग से प्रोटेक्ट करेगा। इसके इनबिल्ट AI की वजह से डिवाइस आपके सोने और चार्जिंग की आदतों के मुताबिक कस्टमाइज़ करता है ताकि आप बेफिक्र होकर रात में अपने फोन को चार्जिंग पर छोड़ सकें।

शानदार कैमरा

हम जानते हैं कि बात जब कैमरा की आती है तो ओप्पो ने इस कैटेगरी में अपना एक बेंचमार्क सेट किया है। ओप्पो अपने एनहांस्ड कैमरा क्वॉलिटीज़ की वजह से पॉपुलर है। इसी तरह ओप्पो की ए-सीरीज़ का लेटेस्ट डिवाइस भी अपनी पुरानी परम्परा को निभा रहा है। ओप्पो का ये डिवाइस ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल और वहीं मैक्रो शूटर भी 2 मेगापिक्सल का ही है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए फोन के पंच-होल डिस्प्ले में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्लेस किया गया है।

OPPO A74 5G के कैमरा सेंसर कुछ एक्सेप्शनल फीचर्स जैसे AI Scene Enhancement 2.0 और AI Beautification 2.0 से लैस हैं। जो आपको अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर्स का अनुभव देंगे। स्मार्टफोन का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल सिन्थेटिक इमेजिंग को सपोर्ट करता है जिसकी वजह से आपको काफी डिटेल्ड पिक्चर्स मिलेंगी। आप पॉर्टेट पिक्चर्स लेते हैं तो कैमरा आपको क्रिस्टल क्लियर इमेजेस देने में मदद करेंगे।

OPPO A74 5G:  ₹20,000 से कम कीमत में आने वाला शानदार और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

5G की पॉवर और परफार्मेंस

OPPO A74 5G में 5जी सपोर्ट दिया गया है यानी भविष्‍य में आपको सिर्फ एक फीचर की वजह से अपना फोन बदलने की जरूरत नहीं, जैसे ही आपके नेटर्वक में 5जी सर्विस शुरु हो आप भी अपने फोन में 5जी सर्विस का प्रयोग शुरु कर सकते हैं। इसमें Qualcomm SnapdragonTM480 5G का पॉवर दिया गया है ओप्‍पो ने इस बात का खास ध्‍यान रखा है कि भविष्‍य में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगो को 5जी की सुविधा फोन में मिल सके। 6 जीबी रैम के साथ इसमें 128 जीबी का स्‍टोरेज दिया गया है जो 4 जी के मुकाबले फास्‍ट 5जी स्‍पीड देता है। इस सेगमेंट में देखा जाए इसकी परफार्मेंस दूसरे हैंडसेट से काफी बेहतर है। इसमें Adreno 619 दिया गया है जो फास्‍ट ग्राफिक सपोर्ट देता है जिससे आपकी मिलती है ऑलराउंड परफार्मेंस।

OPPO A74 5G:  ₹20,000 से कम कीमत में आने वाला शानदार और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

OPPO A74 5G: आपका नया स्‍टाइल स्‍टेटमेंट

OPPO A74 5G में सबकी नज़रें इसकी डिज़ाइन को देखकर टिक जाती है, ये न सिर्फ स्‍टाइलिश है स्‍लीक है बल्‍कि इसकी बनावट भी काफी मजबूत है साथ इसके रियर पैनल में दिए गए खूबसूरत रंग इसकी खूबसूरती और बढ़ा देते हैं। ओप्‍पो का नया स्‍मार्टफोन ब्‍लैक, परपल रंगों में उपलब्‍ध है साथ ही इसमें दी गई ग्‍लासी फिनिश इन रंगों को और निखारती है। फोन के किनारे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसकी पूरी डिज़ाइन को न सिर्फ बेहतर बनाता है बल्‍कि अच्‍छी ग्रिप भी देता है ताकि एक हाथ से फोन को आसानी से यूज़ कर सकें। लेटेस्‍ट 11.1 कलर OS की वजह से इसकी परफार्मेंस और इनहेंस यानी बढ़ जाती है, अगर आपको प्राइवेसी की चिंता सता रही है तो फोन में स्‍क्रीनकास्‍ट प्राइवेसी शील्‍ड दी गई है तो आपकी फोटो और डेटा को सेफ रखता है।

OPPO A74 5G:  ₹20,000 से कम कीमत में आने वाला शानदार और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

ओप्‍पो A74 5G: ऑल राउंडर, फ्यूचर प्रूफ स्‍मार्टफोन

इस बात में कोई शक नहीं है ओप्‍पो ने 2021 में 5जी तकनीक से लेस स्‍मार्टफोन की एक श्रेणी बाजार में उतारी है, इस डिवाइस में बेस्‍ट डिस्‍प्‍ले, बैटरी के साथ वाजिब कीमत में सभी फीचर्स दिए हैं। अगर आप प्रीमियम डिज़ाइन, स्‍टाइल वाला स्‍मार्टफोन लेने की सोंच रहे हैं तो इंतजार खत्‍म हो चुका है, ओप्‍पो A74 5G स्‍मार्टफोन 17,990 रु में 26 अप्रेल से सभी रीटेलर्स और अमेज़न साइट में मिलना शुरु हो जाएगा तो फिर तैयार हो जाइए 5जी रेडी स्‍मार्टफोन का एक नया एक्‍सपीरियंस लेने के लिए।

मिलेंगे कई आकर्षक ऑफलाइन और ऑनलाइन ऑफर

अमेज़न ऑनलाइन ऑफर

⦁ OPPO A74 5G अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध रहेगा, जो कस्‍टमर चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI या फिर डेबिट कार्ड का प्रयोग करेंगे उन्‍हें 10 प्रतिशत का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जाएगा, साथ ही 9 महिने की नो कॉस्‍ट EMI ऑफर भी मिलेगा।

⦁ इसके अलावा कई बंडल ऑफर भी ओप्‍पो A74 5G के लिए साथ दिए जाएंगे जैसे EncoW11 साथ में लेने पर मात्र 1299 रु देने होंगे वहीं ओप्‍पो बैंड 2499 रु में ओप्‍पो यूज़र खरीद सकेंगे, अगर आप OPPO W31 वॉयरलेस हेडफोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए 2499 रु देने होंगे।

⦁ इसके साथ OPPO A74 5G में 2 साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी।

रीटेल आउटलेट में मिलने वाले ऑफलाइन ऑफर

⦁ ऑफलाइन रिटेल ऑउटलेट में कस्‍टमर को HDFC बैंक , स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा , फेडरल बैंक में 5% का कैशबैक पा सकते है। अगर आप पेटीएम का यूज़ करते हैं 11 % का इंस्‍टेंट कैशबैक मिलेगा, लगभग सभी फाइनेंस सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्‍शन भी होगा इतना ही नहीं यूज़र को फोन लेने के लिए 6 महिने तक का नो कॉस्‍ट EMI ऑप्‍शन भी ऑफर भी उपलब्‍ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo's A-series is known for its strong performance in the budget. OPPO A74 5G is the latest entry in the affordable 5G segment, which is equipped with powerful and attractive features. The special thing is that this phone is the first such 5G smartphone of Oppo which comes in the price segment of under 20,000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X