अब बोतल फेंकने के बजाय खाई जा सकेगी !

By Rahul
|

अपना पसंदीदा पेय पदार्थ पीने या सादा पानी पीने के बाद खाली बोतल कूड़ेदान या सड़क किनारे फेंकने के बजाय अगर उसे भी खा लें तो कैसा रहेगा? स्पेनिश शोधकर्ताओं ने पानी की बोतल के रूप में इस्तेमाल के लिए दोहरी परत वाली झिल्ली जैसी वस्तु की बोतल डिजाइन किया है, जो खाने योग्य है। पानी पीने के बाद उस बोतल को चबाकर खाया जा सकता है। इससे कचरा नहीं फैलेगा।

पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन ऑफिस

डिजाइनरों में से एक रोड्रिजो गार्सिया गोंजालेज के हवाले से कहा गया, "इस बूंद जैसी बोतल को 'ओहो' नाम दिया गया है जो सरल, सस्ता, टिकाऊ, स्वच्छ, लेकिन खाने योग्य है। दोहरी पतली झिल्ली से तैयार ओहो का आवरण या पैकेजिंग तैयार करने वाला द्रव भूरे शैवाल और कैल्शियम क्लोराइड से बना है। 'ओहो' में रखा पानी पीने के लिए सिर्फ उसमें छेद करें और पानी पीने के बाद आप उसे भी गटक जाएं।

ओहो

ओहो

इस बोतल को डिज़ाइन करने वालों ने इसे 'ओहो' नाम दिया गया है।

अंडे की झिल्‍ली जैसी दिखती है ये प्‍लास्‍टिक

अंडे की झिल्‍ली जैसी दिखती है ये प्‍लास्‍टिक

ओहो नाम की ये प्‍लास्‍टिक की झिल्‍ली ऐग योल्‍क के झिल्‍ली के जैसी दिखती है।

एल्‍गी और कैलशियम क्‍लोराइड मिलकर बनाते हैं ये झिल्‍ली

एल्‍गी और कैलशियम क्‍लोराइड मिलकर बनाते हैं ये झिल्‍ली

एल्‍गी और कैलशियम क्‍लोराइड का मिश्रण मिलकर पानी की बाहरी परत पर एक जेल जैसा पदार्थ बना देता है।

2 रुपए का खर्च
 

2 रुपए का खर्च

ओहो नाम की इस झिल्‍ली को बनाने में 2 रुपए का खर्च आता है। 

प्रदूषण कम होगा

प्रदूषण कम होगा

ओहो नाम का ये पदार्थ अगर मार्केट में आ जाए तो इससे हर महिने कई टन प्‍लास्‍टिक कचरा कम होगा। 

कैरी करने में आसान

कैरी करने में आसान

ओहो नाम के इस पदार्थ से बोतल के अलावा कई दूसरी चीजें को बनाने में प्रयोग किया सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ओहो (बोतल) घर पर बनाने की दृष्टि से भी बहुत आसान है। खाए जा सकने वाले डिब्बे या बोतल बाजार में पहले से ही उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा ही एक उत्पाद 'विकीपर्ल' में दही और आइसक्रीम होती है और यह सूखे मेवों, चॉकलेट और बीजों से बनी है, जिसे खाया भी जा सकता है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X