क्या आप जानते हैं कि लाखों में बिकने वाले iPhone को बनाने में कितना खर्च होता है..?

|

जिन ऐप्पल के आईफोन और सैमसंग के स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप लाखों रुपए खर्च करते हैं। दरअसल, वो स्मार्टफोन्स सिर्फ कुछ हजार रुपयों में ही बन जाते हैं। जी हां, हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि iPhone 12, iPhone 12 Pro, Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G की असल लागत क्या है। सैमसंग और ऐप्पल के फोन के सभी अलग पार्ट्स के खर्चों के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई थी। जिससे सामने आया कि इनकी लागत असल कीमत से करीब एक तिहाई से कम है।

 
लाखों में बिकने वाले iPhone को बनाने में कितना खर्च होता है..?

आईफोन बनाने में आता है इतना खर्च

बिल ऑफ मटिरियल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 और 12 प्रो इनकी असल कीमत से बेहद सस्ते में तैयार हो जाते हैं। iPhone 12 प्रो को बनाने के लिए BoM $ 406 का खर्च आता है, जो लगभग 30,000 रुपए है। वहीं iPhone 12 Pro की कीमत अमेरिका में 999 डॉलर और भारत में 1,19,900 रुपए है। इसके अलावा iPhone 12, जिसकी कीमत करीब 85,000 रुपए है, उसकी लागत सिर्फ BoM $ 373 यानि 27,500 रुपए है।

 

जापानी टियरडाउन फर्म की रिपोर्ट

जापानी टियरडाउन फर्म Fomalhaut Techno Solutions द्वारा दोनों नए iPhone 12 सीरीज मॉडल के लिए BoM की कीमतों का खुलासा किया गया है। कंपनी ने बताा कि iPhone 12 सीरीज के फोन कंपोनेंट्स जैसे OLED डिस्प्ले सबसे महंगी है जो सैमसंग द्वारा तैयार की जाती है। नए iPhone मॉडल पर 5G कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए क्वालकॉम X50 5G मॉडेम से लैस हैं। पहले कंपोनेंट का अनुमान $ 70 प्रति यूनिट है जबकि 5G मॉडेम की कीमत लगभग $ 90 है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की लागत

आईफोन के अलावा सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के Galaxy Note 20 Ultra 5G को बनाने में सिर्फ 40,000 रुपए की लागत आती है। वहीं, इस फोन की कीमत 1,04,000 रुपए है। इसके अलावा Galaxy Note 20 Ultra 5G को बनाने में कंपनी द्वारा 39,000 रुपए खर्च किए जाते हैं, जबकि फोन की कीमत 86,999 रुपए रखी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
You spend millions of rupees to buy Apple's iPhone and Samsung smartphones. Actually, those smartphones are made in just a few thousand rupees. Yes, a recent report has revealed what the real cost of the iPhone 12, iPhone 12 Pro, Samsung Galaxy Note 20 and Galaxy Note 20 Ultra 5G are.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X