क्या फेसबुक अपने यूजर्स का डाटा शेयर करती है...?

|

फेसबुक काफी समय से विवाद में घिरा हुआ है। काफी समय से यह चर्चा चल रही थी कि फेसबुक अपने यूजर्स का डाटा दूसरी कंपनियों से शेयर करता है। हालांकि इसे लेकर पहले कोई भी बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। बता दें, डाटा उपलब्ध कराने को लेकर फेसबुक एक बार फिर घिर चुका है।

 
क्या फेसबुक अपने यूजर्स का डाटा शेयर करती है...?

एक डॉक्यूमेंट्स में खुलासा हुअा है कि मीडिया साइट फेसबुक ने कुछ कंपनियों को अपने यूजर्स के दोस्तों का डाटा उपलब्ध कराया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक ने जानी-मानी कंपनियों जैसे टफ्लिक्स और Airbnb को यूजर्स के फ्रेंड लिस्ट का एक्सेस दिया है।

 

कैसे हुआ खुलासा

ब्रिटिश लोमेकर इनवेस्टिगेशन फेक न्यूज एंड सोशल मीडिया ने एक डॉक्टूमेंट्स में इस बात का खुलासा किया है। यह डॉक्टूमेंट्स 223 पेजों का है। डॉक्टूमेंट्स में फेसबुक के हाई-लेवल के कर्मचारियों से आंतरिक बातचीत की गई है। बता दें, रिपोर्ट में फेसबुक, सीईओ मार्क जकरबर्ग से की गई बातचीत को भी शामिल किया गया है।

<strong>यह भी पढ़ें:- फेसबुक में आया एक मजेदार फीचर</strong>यह भी पढ़ें:- फेसबुक में आया एक मजेदार फीचर

डॉक्टूमेंट्स में शामिल फेसबुक के कर्मचारियों की यह बातचीत 2012 से लेकर 2015 के बीच की है। डॉक्यूमेंट्स में सामने आया है कि फेसबुक अपने प्रतिस्पर्धियों के ग्रोथ को ट्रैक करता है और उन्हें यूजर्स के उस डाटा के एक्सेस को देने से इंकार करता है जो दूसरों के लिए उपलब्ध है। हालांकि अपने पर लगे इन सभी आरोपो को फेसबुक ने गलत बताया है। इस मामले में बात करते हुए फेसबुक ने कहा कि यह फेक्ट साफ है कि हमने कभी भी लोगों के डाटा को नहीं बेचा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is surrounded by controversy for a long time. For a long time it was being discussed that Facebook shares the data of its users with other companies. Facebook has given access to friends lists such as Tflix and Airbnb to the Friends list.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X