दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!

By Agrahi
|

देश में बढ़ती स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या देखते हुए दूरदर्शन ने मोबाइल पर फ्री टीवी की सेवा शुरू की है।अब यूज़र्स अपने स्मार्टफोन पर फ्री में टीवी देख सकेंगे, इसमें सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं है। यह सेवा फिलहाल 16 शहरों में शुरू की गयी है।

दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!

देखिए मार्क जुकरबर्ग के आलिशान घर की ये अनदेखी तसवीरें!देखिए मार्क जुकरबर्ग के आलिशान घर की ये अनदेखी तसवीरें!

दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!

दूरदर्शन की इस सेवा का लाभ लेने के लिए यूज़र को एक डीवीबी-टी2 डोंगल खरीदना होगा। डीवीबी-टी2 डोंगल द्वारा आप ओटीजी वाले मोबाइल फोन और टैबलट पर मोबाइल टीवी देखने का मजा ले सकते हैं। दूरदर्शन की फ्री सर्विस यूज करने के लिए डोंगल में एंड्रॉयड एप डाउनलोड करना होगा। फिर आपको गूगल प्ले स्टोर से टीवी-ऑन-गो (ओटीजी) दूरदर्शन एप डाउनलोड किया जा सकेगा।

व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए आई सबसे बड़ी खबर!व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए आई सबसे बड़ी खबर!

दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!

प्रसार भारती ने बिना इंटरनेट टीवी दिखाने के लिए ऑन-द-गो सर्विस के साथ ही डिजिटल विडियो ब्रॉडकास्टिंग डिवाइस (डीवीबी टी2) को भी लॉन्च किया है। इस डिवाइस की क्षमता 40एमबीपीएस तक है और यह ओटीजी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में बिना इंटरनेट के टीवी देखने की सुविधा देता है।

दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!

ऐसे पाएं वोडाफोन 4G सिम!ऐसे पाएं वोडाफोन 4G सिम!

स्मार्टफोन यूजर्स दूरदर्शन की इस सर्विस की मदद से डीडी नैशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी स्पोर्टस, डीडी क्षेत्रीय और डीडी किसान आदि चैनल देख सकेंगे। हालांकि जल्द ही दूरदर्शन इसमें और भी चैनल्स की संख्या बढ़ा सकता है।
इनमें दिल्ली मुबंई, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना, रांची, लखनऊ, जालंधर, रायपुर, इंदौर, औरंगाबाद, भोपाल, बेंगलुरु और अहमदाबाद आदि शहर शामिल है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Number of smartphone users are increasing day by day. Doordarshan starts free Tv service for mobile Phone users. The best thing is that we don't need Internet for this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X