वर्ल्ड टूरिज्म-डे पर डाउनलोड कीजिए ये फ्री एंड्रायड एप्‍स

|

27 सिंतबर यानी आज के दिन पूरी दुनियां में वर्ल्‍ड टूरिज्‍म डे मनाया जा रहा है। भारत में पर्यटन का एक खास महत्‍व है। यहां पर आपको सस्‍ते से सस्‍ता होटल और बेहतरीन घूमने की जगह मिल जाएंगी। भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘अतुल्य भारत' नाम का एक अभियान भी चल रहा है। भारतीय पर्यटन दुनियां भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।

आपने भी भारत में कई जगह घूंमी होंगी, कहीं भी बाहर घूमने का प्‍लान बनाने से पहले सबसे जरूरी होता है उस जगह के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जैसे वहां पर रुकने के लिए कौन-कौन से अच्‍छे होटल है, जाने के लिए कौन-कौन से साधन उपलब्‍ध है।

अब इसके लिए या तो आप दिन भर कंप्‍यूटर में बैठ कर जानकारी हासिल करें या फिर अपने स्‍मार्टफोन में कुछ ट्रैवल एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर कभी-कभी एप्‍लीकेशन की मदद से अपनी जरूरत की जानकारी सर्च कर सकें। हिन्‍दी गिजबोट विश्‍व पर्यटन दिवस के मौके पर कुछ ऐसी एंड्रायड एप्‍लीकेशन लाया है जिन्‍हें आप अपने स्‍मार्टफोन में फ्री डाउनलोड करके फुल इंज्‍वाए कर सकते हैं।

Redbus.in

Redbus.in

रेड बस डॉट इन एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

रेड बस डॉट इन की मदद से आप पूरी भारत में कहीं भी बस टिकट बुक कर सकते हैं। 

Google Maps

Google Maps

गूगल मैप्‍स एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

गूगल मैप्‍स एप्‍लीकेशन आपको मोबाइल पर न सिर्फ भारत बल्‍कि पूरे विश्‍व में कही का भी नक्‍शा दिखा सकता है इससे आप सही रास्‍ता और जगह तलाश कर सकते हैं। 

TripAdvisor

TripAdvisor

ट्रिप एडवाइजर एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

होटल, फ्लाइट के ढेरों ऑप्‍शन सर्च करने के लिए ट्रिप एडवाजर अच्‍छी एप्‍लीकेशन है इसकी मदद से आप घूमने का पैकेट, होटल, फ्लाइट टिकट के अलावा कई दूसरी जानकारी मोबाइल में सर्च कर सकते हैं। 

Ngpay

Ngpay

एनजीपे एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

एनजी पे एक बिलिंग एप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने टिकट तो बुक कर सकते हैं साथ में मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं। 

TripIt

TripIt

ट्रिप्‍लट एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्ल्कि करें

ट्रिप्‍लट आपको पूरी दुनिया के होटलों की जानकारी, फ्लाइट टाइम और टेक्‍सी के किराए से संबधित सभी जानकारी आपके फोन में उपलब्‍ध कराती है। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X