सिर्फ 3 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी पूरी मूवी

By Rahul
|

वाई-फाई के कई फायदे हैं जिसमें सबसे बड़ा फायदा है इसकी स्‍पीड का जो आपको डॉगल या फिर मोबाइल में नहीं मिलती। लेकिन कभी-कभी वाईफाई भी स्‍पीड के मामले में आपको परेशान कर देता है। साधारण तौर पर आपके घर में लगा वाईफाई कितना स्‍पीड देता है 146 केबीपीएस या अधिक से अधिक 476 केबीपीएस लेकिन सैमसंग ने एक ऐसा तकनीक विकसित की है जिसकी मदद से अभी मिल रही स्‍पीड से 5 गुना ज्‍यादा तेज वाई-फाई प्रयोग किया जा सकेगा।

यानी सैमसंग द्वारा ईजाद की गई तकनीक से 575 एमबी प्रति सेकेंड की स्‍पीड मिलेगी। अगर आप 1 जीबी तक का कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे 2 सेकेंड और पूरी फिल्‍म को डाउनलोड होने में अधिक से अधिक 3 सेकेंड लगेगा। सैमसंग के अनुसार इस समय 2.4 गीगाहर्ट और 5 गीगाहर्ट वाईफाई तकनीक से आगे 60 गीगाहर्ट तक की स्‍पीड हमे मिल गई है ये स्‍पीड सभी तरह की डिवाइस में एक जैसी ही रहेगी।

सिर्फ 3 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी पूरी मूवी

सैमसंग में इस तकनीक को विकसित करने वाले ग्रुप का कहना है इससे पहले भी इस स्‍पीड को पाने की कई कोशिश की जा चुकी है लेकिन वो सभी नाकाम साबित हुई हैं। उम्‍मीद की जा रही है अगले साल तक ये वाईफाई स्‍पीड बाजार में भी आ जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung announced it’s developing new 802.11ad Wi-Fi technology that can turbocharge network speeds fivefold, from today’s 866Mbps per-device maximum to a blistering 4.6Gbps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X