Download करें 2017 के ये है बेस्‍ट फ्री एंटीवॉयस

डिजिटल होना जितना फायदेमंद है उतना की नुकसानदायक भी हो सकता है अगर आपने सावधानी न बरती तो, ऑनलाइन वॉयरसो, मालवेयर और रेनसमवेयरों के हमलों से बचने के लिए फोन और लैपटॉप में एंटीवॉयरस जरूर करें

By Aditi
|

ऑनलाइन अगर आपको सुरक्षित रहना है तो आपके पीसी और स्‍मार्टफोन में एंटीवॉयस का होना बेहद जरूरी है। अगर आप एंटीवॉयरस खरीदना नहीं चाहते हैं तो ऑनलाइन कई फ्री एंटीवॉयरस उपलब्‍ध है जिन्‍हें डाउनलोड करके न सिर्फ आप अपने पीसी को सुरक्षित रख सकते हैं बल्‍कि बैंकिंग से जुड़े ढेरों काम ऑनलाइन बिना हैकरों की नजरों में आए कर सकते हैं।

Download करें 2017 के ये है बेस्‍ट फ्री एंटीवॉयस

जेपीजी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने का सबसे आसान तरीकाजेपीजी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने का सबसे आसान तरीका

हम आपको 5 ऐसे एंटीवॉयरस सॉफ्टवेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ आपके स्‍मार्टफोन और पीसी को हैकरों और वॉयरस के हमलों से सुरक्षित रखेंगे।

Avira Free Antivirus

Avira Free Antivirus

अवीरा आपके पूरे पीसी को सुरक्षित रखता है, इसका इंटरफेज़ काफी आसान है यानी इसे कोई भी यूज़ कर सकता है। अवीरा एंटीवॉयरस शील्‍ड आपकी डिवाइस को पूरी तरह से सुरक्षित रखती है। अवीरा का स्‍कैनिंग प्रोग्राम क्‍लाउड बेस इंटरफेज़ पर काम करता है जिससे ये एक सुरक्षित एंटीवॉयरस है। बस एक बात का ध्‍यान रखिएगा ये आपके पीसी को थोड़ा सा स्‍लो कर सकता है इसलिए अगर आपके पीसी का कंफीग्रेशन अच्‍छा है तो अवीरा यूज़ कर सकते हैं। इसे मैक और विंडो दोनों में यूज़ किया जा सकता है।

Download Link

 Avast Free Antivirus
 

Avast Free Antivirus

अवास्‍त का फ्री वर्जन कई एवार्ड जीत चुका है ये आपकी डिवाइस को रियलटाइम प्रोटेक्‍शन देता है। अवास्‍त फिशिंग साइट के अलावा वॉयरस, एडवेयर डिटेक्‍ट करके उन्‍हें डिवाइस में आने से रोकता है। इसके अलावा अगर आप प्रिंटर, टेलिफोन और टीवी डिवाइस से कनेक्‍ट करते हैं तो अवास्‍त उससे आने वाले नेटर्वक को भी स्‍कैन करके वॉयरस और दूसरे मालवेयर को रोकता है।

Download Link

AVG AntiVirus Free

AVG AntiVirus Free

एवीजी अपने आसान इंटरफेज़ की वजह से काफी पॉपुलर है, ये रियलटाइम प्रोटेक्‍शन के अलावा कई वॉयरस और मालवेयर को ब्‍लॉक कर देता है। एवीजी में एक क्‍लिक से पूरे पीसी को वॉयरस फ्री किया जा सकता है। एवीजी एंटीवॉयरस विंडो XP SP3, 7, 8 और 10, के अलावा Mac OS 10.8 में यूज़ किया जा सकता है।

Download Link

Bitdefender Antivirus Free Edition

Bitdefender Antivirus Free Edition

फ्री वायरस एडीशन में बिटडिफेंडर भी काफी पॉपुलर है, ढेरों फीचरों के अलावा बिटडिफेंडर में एटीफिशिंग और एंटी फ्रॉड का फीचर दिया गया है। ये एंटीवॉयरस उस एप्‍लीकेशन को ब्‍लॉक कर देता है जिससे वॉयरस या फिर कोई ऐसी चीज डिवाइस में आ रही है जो उसे नुकसान पहुंचा सकती है। बिटडिफेंडर विंडो 7 SP1, 8, 8.1 और 10 के साथ Mac, Android में भी यूज़ किया जा सकता है।

Download Link

 Panda Free Antivirus

Panda Free Antivirus

पांडा एंटीवॉयरस उन लोगों के एक अच्‍छा ऑप्‍शन है जो फ्री एंटीवॉयरस यूज़ करना चाहते हैं ये न सिर्फ लाइट वेट एंटीवॉयरस है बल्‍कि विंडो 10 के अलावा कई दूसरे विंडो वर्जन में भी पांडा अच्‍छी तरह सिक्‍योरिटी प्रोवाइड करता है। ये आपके पीसी के अलावा यूएसबी डिवाइसेस को भी प्रोटेक्‍ट करता है।

Download Link

 
Best Mobiles in India

English summary
Downlod 5 Best Free Antivirus Software in 2017

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X