Vivo X20 और X20 plus लॉन्च, डूअल कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले के साथ है खास

By Agrahi
|
Vivo V7 फर्स्ट इम्प्रैशन

वीवो ने आख़िरकार अपने X सीरीज के स्मार्टफोन Vivo X20 और X20 plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये दोनों ही फोन बेहद खास हैं, इन दोनों स्मार्टफोन की चर्चाएं पिछले काफी समय से थी। अब इन स्मार्टफोन को कंपनी जल्द ही मार्केट में भी पेश करेगी।

अमेज़न और फ्लिप्कार्ट सेल में ये है आज की सबसे बेस्ट डील्सअमेज़न और फ्लिप्कार्ट सेल में ये है आज की सबसे बेस्ट डील्स

Vivo X20 और X20 plus लॉन्च, डूअल कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले के साथ है खास

यह नए हैंडसेट फलहाल कंपनी ने चाइना में लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन की खासियत है इनका डूअल कैमरा सेटअप और फुल व्यू डिस्प्ले। बता दें कि यह दो फीचर इन दिनों सबसे अधिक डिमांड में हैं। हर स्मार्टफोन ब्रांड का फोकस इन फीचर्स पर है।

iPhone 8, iPhone 8 Plus प्री-ऑर्डर शुरू, मिलेगा 10000 का कैशबैक और 60000 जियो buybackiPhone 8, iPhone 8 Plus प्री-ऑर्डर शुरू, मिलेगा 10000 का कैशबैक और 60000 जियो buyback

डूअल रियर कैमरा

डूअल रियर कैमरा

वीवो के यह दोनों स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। X20 और X20 प्लस दोनों में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/1.8 अपर्चर है जबकि इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। इनमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है।

फुलव्यू डिस्प्ले

फुलव्यू डिस्प्ले

इन दोनों स्मार्टफोन की एक और खास बात कि यह फुल व्यू AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं जिनका रेसोल्यूशन फुल HD + 1080*2160 पिक्सल है। X20 में 6.01 इंच का डिस्प्ले है और X20 प्लस में 6.43 इंच का डिस्प्ले है।

बैटरी और अन्य फीचर्स

बैटरी और अन्य फीचर्स

वीवो के इन दोनों में बैटरी का भी फर्क है। वीवो X20 3245mAH बैटरी के साथ आता है, जबकि X20 प्लस वैरिएंट में 3905mAh बैटरी है। इस फोन में डूअल सिम सपोर्ट है और यह फनटच OS पर आधारित एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

वीवो ने इन स्मार्टफोन को मिड रेंज में पेश किया है। Vivo X20 की कीमत CNY 2,998 यानी कि लगभग 29,600 रुपए रखी गई है। जबकि X20 plus की कीमत CNY 3,498 यानी कि करीब 34,500 रुपए रखी गई है। इन दोनों फोन के लिए प्री-ऑर्डर 25 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और इनकी सेल 30 सितंबर से शुरू होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Dual camera and full view display smartphone Vivo X20, X20 plus launched. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X