फोन पर बात करने के दौरान, एक शख्स की हुई दर्दनाक मौत

|

आजकल फोन के बिना किसी भी इंसान का काम नहीं चल पाता। हर इंसान को कम से कम एक फोन की जरूरत तो होती है, क्योंकि आजकल फोन में कई सुविधाएं दे दी गई है। हालांकि इन फोन में जितनी सुविधाएं हैं उनती ही परेशानी भी है। कभी-कभी यही फोन इंसान के लिए इतने खतरनाक हो जाते हैं कि उनकी जान तक चली जाती है।

 
फोन पर बात करने के दौरान, एक शख्स की हुई दर्दनाक मौत

फोन की वजह से हुई मौत

ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश के एक शक्स के साथ हुआ। आंध्र प्रदेश में एक शख्स की फोन पर बात करते हुए मौत हो गई। यह मामला प्रकाशम ज़िले के वागुपल्ली गांव का है जहां एक शख्स पर फोन पर बात कर रहा था और उसका फोन चार्जिंग पर लगा था। दरअसल, चार्जिंग पर लगे रहने के दौरान अचानक वोल्टेज बढ़ गई जिससे फोन में आग लग गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि वोल्टेज के बढ़ जाने से शॉर्ट सर्किट हुआ।

 

मोबाइल फटने से मौत

शख्स की पहचान 31 वर्षीय चांगु मस्तान रेड्डी के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मस्तान दिव्यांग था। माता-पिता की मौत के बाद रेड्डी घर में अकेला रहता था और दिव्यांग कोटे से मिल रहे राज्य सरकार की ओर से 1000 रुपए की मासिक पेंशन में गुज़ारा करता था। जब ये हादसा हुआ तो अचानक आसपास वालों को बिजली के तार जलने की बदबू आई। पड़ोसियों ने जब देखा तो मस्तान फर्श पर बेहोश गिरा था। पड़ोसियों ने मस्तान को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

चार्जिंग के दौरान फट सकता है फोन

वहीं, इस मामले पर मुंबई के आइटी एक्सपर्ट मंगलेश एलिया ने सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए कहा कि चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है जिसके कारण बैटरी भी गर्म हो जाती है। काफी बार हम लोगों की लापरवाही के कारण ये बैटरी ओवरहीट हो जाती है जिसके कारण इसके फटने का खतरा बन सकता है।

बता दें कि ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के खंडवा से भी सामने आया था जहां एक 8 साल का बच्चा फोन चार्जिंग पर लगाकर गाने सुन रहा था। अचानक फोन की बैटरी फट गई और बच्चे की ऊंगलियों के चिथड़े हो गए।

कैसे पता लगाएं बैटरी फटने वाली हैं

फोन की बैटरी फटने से पहले आपको तीन संकेत मिल सकते हैं जिनको अगर ध्यान में रखा जाएं तो स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।

फोन की स्क्रीन की ब्लर या फिर पूरी तरह डार्क हो जाती है।

फोन की प्रोसेसिंग धीमी हो जाती है और फोन हैंग करने लगता है।

जब भी फोन पर बात करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है।

कैसे बरतें सावधानी?

कभी भी सस्ते के चक्कर में फेक चार्जर या फेक बैटरी का इस्तेमाल न करें। अपने फोन के ब्रांड के ही चार्जर और बैटरी का इस्तेमाल करें। मोबाइल को फूल 100% चार्ज न करें और 20% के कम होने से पहले चार्जिंग पर लगा दें। रात भर फोन चार्जिंग पर लगाकर न रखें।

 
Best Mobiles in India

English summary
In Andhra Pradesh a man died while talking on the phone. This case belonged to Vagupalli village of Prakasam district, where one person was talking to the phone and his phone was charging. Actually, while on charging, the voltage increased so that the phone caught fire and the young man got into his grip.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X