E-Passport की होगी शुरुआत, फ्रॉड लोगों की अब नहीं बनेगी बात

|

भारत में अब पासपोर्ट की सिक्यूरिटी को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। पासपोर्ट की सुरक्षा पुख्ता होना काफी जरूरी होता है। पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करके लोग बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। इस वजह से भारत सरकार ने अब साधारण पासपोर्ट को ई-पासपोर्ट में बदलने का फैसला किया है। ई-पासपोर्ट का मतलब इलेक्ट्रोनिक पासपोर्ट है।

 
E-Passport की होगी शुरुआत, फ्रॉड लोगों की अब नहीं बनेगी बात

ई-पासपोर्ट में एक चिप लगी हुई होगी, जिसमें आपकी सभी डीटेल्स को सिक्योर रखा जाएगा। अभी तक जो पासपोर्ट बनते हैं, उनमें साधारण तौर पर सभी जानकारियां लिखी होती हैं और कई बार पासपोर्ट खो जाने पर कोई गलत व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल भी करने लगता है। ऐसे में ई-पासपोर्ट के आने का बाद गलत इस्तेमाल कर पाना नामुमकिन हो जाएगा।

 

E-Passport की शुरुआत

ई-पासपोर्ट की चिप में आपका नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां तो होंगी ही साथ में आपका फिंगरप्रिंट्स, आई-रेटिना और आपके फेस की तस्वीर जैसी कई यूनिक चीजों इंस्टॉल होंगी। इन तरीकों से आपकी पहचान कोई बदल नहीं पाएगा। जिस तरह से आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट्स, आई-रेटिना और तस्वीरों के जरिए पहचान की जाती है ठीक उसी तरह पासपोर्ट में भी होगा।

यह भी पढ़ें:- चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहिए या नहींयह भी पढ़ें:- चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं

ई-पासपोर्ट के आने के बाद पासपोर्ट संबंधी होने वाले सभी फ्रॉड बंद हो जाएंगे। शातिर से शातिर फ्रॉड के लिए भी किसी के पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ-साथ यूज़र्स के लिए भी काफी आसानी हो जाएगी। ऐसा कई बार होता है कि आपके पासपोर्ट पर लिखी जानकारी साफ दिखाई नहीं देती है और उस वक्त आपको चेकिंग कराने में काफी वक्त लग जाता है।

ई-पासपोर्ट के आने के बाद किसी भी यूज़र्स को ऐसी कोई समस्सा नहीं होगी क्योंकि इलेक्ट्रोनिक चिप के अंदर यूज़र्स की सभी निजी जानकारियां काफी सिक्योर रहेंगी। ऐसे में जांचकर्ता भी सिर्फ चिप की जांच करेंगे, जिसमें उन्हें सबकुछ साफ-साफ नजर आ जाएगा और आपके पासपोर्ट की चेकिंग भी काफी जल्दी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Amazon Prime Sale हुई शुरू, डिस्काउंट और ऑफर्स से भरपूरयह भी पढ़ें:- Amazon Prime Sale हुई शुरू, डिस्काउंट और ऑफर्स से भरपूर

यह वाकई में एक बेहतरीन शुरुआत है। आपको बता दें कि दुनियाभर के काफी सारे देशों में ई-पासपोर्ट की सुविधा काफी पहले से शुरू की जा चुकी है। अब भारत में भी इस सुविधा को लॉन्च किया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि ई-पासपोर्ट की सुविधा के बाद पासपोर्ट रखने वाले और पासपोर्ट जांच करने वाले दोनों को ही काफी आसानी होगी। वहीं दूसरी तरफ पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल करने वालो के लिए काफी परेशानी भी हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
India is now working to increase the security of passport. It is important to have the security of a passport secure. People can execute big events by misusing passports. Because of this, the Indian government has now decided to convert ordinary passport into e-passport.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X