इन तरीकों से अपने पुराने गैजेट को करिए रीसाइकिल

|

हम सभी के घरों में पुराने गैजेट जरूर होते हैं फिर वो चाहे पुराना मोबाइल फोन हो या फिर कोई पुराना रेडियो। जब भी कभी घर की साफ सफाई होती है तो इन पुराने गैजेटों को या तो हम कूड़ेदान में फेक देते हैं या फिर इन्‍हें किसी कबाड़ी को बेंच देते हैं। लेकिन दोस्‍तों क्‍या आप जानते हैं ये दोनों तरीके गलत हैं। आकड़ों के मुताबिक एक नार्मल मोबाइल यूजर के पास कम से कम दो पुराने मोबाइल फोन होते हैं।

वैसे पुराने गैजेटों को हटाने का एक आसान तरीका गैजेट ऑफर भी है जैसे हाल ही में सैमसंग और एप्‍पल ने निकाला था जिसमें आप अपने पुराने फोन के बदले नए फोन में भारी छूट पा सकते हैं इससे आपका पुराना फोन भी हट जाएगा और साथ में नए फोन में छूट भी मिल जाएगी।

इसके अलावा कई और आसान तरीके हैं जिनसे आप अपने गैजेट रीसाइकिल कर सकते हैं। आईए जानते हैं गैजेट रीसाइकिल करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में, कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम ज्‍वाइन कर लें

कई बड़ी टेक कंपनियां अपने रीसाइकिल प्राग्राम चलाती है जिसमें आप अपने गैजेट दे सकते हैं। जैसे

Apple Recycling Program

Apple Recycling Program

इस प्रोग्राम में आप अपना पुराना आईफोन या फिर कोई भी एप्‍पल का पुराना प्रोडेक्‍ट दे सकते हैं।

कैनन रीसाइकिल प्रोग्राम

कैनन रीसाइकिल प्रोग्राम

अगर आप के पास कैनन का कोई पुराना कैमरा, लेंस या फिर प्रिंटर हैं तो उसे आप कैनन रीसाइकिल प्रोग्राम में दे सकते हैं।

 Lenovo Product Recycling Program
 

Lenovo Product Recycling Program

लिनोवो का ये फ्री रीसाइकिल प्रोग्राम है जिसमें आप लिनोवो से जुड़ा कोई भी प्रोडेक्‍ट रीसाइकिल के लिए दे सकते हैं।

  LG Recycling Program

LG Recycling Program

एलजी के रीसाइकिल प्रोग्राम में आप अपने घर के सबसे नजदीकी एलजी सेंटर में रीसाइकिल गैजेट दे सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X