Jio की दूसरी सालगिरह पर Dairy Milk खाएं और फ्री इंटरनेट पाएं

|

रिलायंस जियो ने भारतीय बाजार में अपने 2 साल पूरे कर लिए हैं। 2 साल पूरे होने पर रिलायंस जियो अपनी दूसरी सालगिरह मना रहा है। रिलायंस जियो ने अपने इन 2 सालों में पूरी टेलिकॉम जगत में क्रांति ला दी है। रिलायंस जियो बाजार में उतरने के बाद यूजर्स के लिए एक के बाद एक शानदार ऑफर लेकर आई। वहीं कंपनी ने जियो फोन लॉन्च करने के बाद अपना एक अलग मुकाम हासिल कर दिया।

 
Jio की दूसरी सालगिरह पर Dairy Milk खाएं और फ्री इंटरनेट पाएं

देश के लगभग लाखों लोग रिलायंस जियो नेटवर्क के साथ-साथ जियो फोन का भी इस्तेमाल करते हैं। अपनी सालगिरह के मौके पर रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक मीठा सा ऑफर लेकर आया है। जिससे आप मुफ्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

 

डेयरी मिल्क खाओ, फ्री इंटरनेट पाओ

बता दें, जियो अपने सब्सक्राइबर को 1 जीबी मुफ्त 4जी डेटा दे रही है। इसके लिए जियो यूजर्स को कम से कम 5 रुपये की एक कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदने की जरूरत है।

मुफ्त डेटा पाने के लिए आपके पास डेयरी मिल्क चॉकलेट का खाली पैकेट होना चाहिए। इतना ही नहीं, मुफ्त डेटा के अलावा Reliance Jio ने यूज़र को दूसरे जियो सब्सक्राइबर को यह मुफ्त डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी है। यह ऑफर 30 सितंबर 2018 तक वैध है। मुफ्त डेटा का फायदा उठाने के लिए आपके पास MyJio ऐप होना चाहिए।

मुफ्त डेटा को ट्रांस्फर करने की सुविधा

ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए आपको MyJio ऐप खोलना होगा। जिसकी होमस्क्रीन पर मुफ्त डेटा ऑफर का बैनर लाइव हो गया है। आप जैसे ही ऐप की स्क्रीन पर दिख रहे बैनर पर क्लिक करते हैं। इसके बाद वो पेज खुल जाता है जहां आपको Participate Now का बटन दिखाई देता है। इसके बाद जब आप वहां पर अपने डेयरी मिल्क चॉकलेट के खाली रैपर का बारकोड स्कैन करेंगे तो आपको आपका मुफ्त डेटा मिल जाएगा।

इस ऑफर की सबसे खास बात यह है कि एक्टिव सब्सक्राइबर चाहें तो इस डेटा का इस्तेमाल खुद कर सकते हैं, या फिर किसी और जियो यूजर के अकाउंट पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं। मुफ्त डेटा MyJio ऐप के अकाउंट में 7 से 8 दिनों में आ जाएगा। बता दें, हर जियो अकाउंट से सिर्फ एक रैपर की मदद से ही मुफ्त डेटा पाया जा सकता है

बाकी कंपनियां हुई सावधान

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सभी कंपनियों ने अपने प्लान में काफी बदलाव किए हैं। वहीं टेलीकॉम कंपनी ने Vodafone ने Reliance Jio और Airtel से मुकाबले के लिए एक नया प्लान पेश किया था। बता दें, वोडाफोन ने 159 रुपये का प्लान उतारा है। Vodafone अपने यूजर को 159 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा दे रहा है। वोडाफोन का यह प्लान सीधा एयरेटल और रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
On the occasion of his anniversary, Reliance Jio has brought a sweet offer for his users. From which you can take advantage of free data. Please tell, Live is giving 1 GB free 4G data to your subscriber. For this, Geo users need to buy a Cadbury dairy milk chocolate of at least Rs. 5.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X