Energizer कंपनी ने लॉन्च किया बाहुबली बैटरी वाला स्मार्टफोन, 18,000 mAh की क्षमता से लैस

|

हर कोई स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे स्मार्टफोन में दमदार बैटरी शामिल हो, जिससे हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल लंबे समय तक कर सके। बता दें, यह अब संभव हो सकता है। बैटरी और चार्जर बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Energizer ने अपना बाहुबली बैटरी वाला स्मार्टफोन Energizer Power Max P18K Pop लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन 18,000 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ आता है।

 
Energizer कंपनी ने लॉन्च किया बाहुबली बैटरी वाला स्मार्टफोन, 18,000 mAh की क्षमता से लैस

वहीं, कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में भी 200 घंटे तक चल सकता है। इस दौरान यूजर्स लगातार वीडियो देख सकते हैं। Energizer ने अपने इस स्मार्टफोन में पॉप-अप वाला ड्यूल सेल्फी कैमरा भी पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

स्मार्टफोन डिस्प्ले

Power Max P18K Pop हैंडसेट में 6.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई। साथ ही फोन में कंपनी ने USB OTG और Type-C 1.0 कनेक्टर्स दिया है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 50 दिनों तक चलेगी। Energizer के नए स्मार्टफोन Power Max P18K Pop को कंपनी ने मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर Helio P70 चिपसेट के साथ पेश किया है। फोन में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन होता है। कैमरा की बात करें तो फोन के पीछे ट्रिपल (12+5+2 मेगापिक्सल) कैमरा दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन पॉप अप वाले ड्यूल (16+2 मेगापिक्सल) कैमरा सैटअप के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- एक हो जाएंगे फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- एक हो जाएंगे फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम: रिपोर्ट

Energizer की बात सामने आए तो सब जानते हैं कि Energizer कंपनी दुनियाभर में बैटरी मैन्युफैक्चर के लिए जानी जाती है। हालांकि Energizer ने स्मार्टफोन की दुनिया में खबर रखकर सभी को हैरान कर दिया है। बता दें, अमेरिकन बैटरी मैन्यूफैक्चर कंपनी Energizer ने अपने दो स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में 26 अलग मोबाइल डिवाइसों को पेश कर सकती है। कंपनी ने 'Ultimate' सीरीज स्मार्टफोन की डिटेल पहले ही जारी कर दी है।

Energizer Ultimate U620S Pop: स्पेसिफिकेशन Energizer Ultimate U620S Pop: स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें:- TikTok ने पूरे किए अपने 100 करोड़ यूजर्स, फिर भी बैन होने का खतरायह भी पढ़ें:- TikTok ने पूरे किए अपने 100 करोड़ यूजर्स, फिर भी बैन होने का खतरा

कंपनी के हैंडसेट के स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2280 pixels है। Ultimate U620S Pop को MediaTek Helio P70 SoC के साथ 6जीबी तक रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, Ultimate U620S Pop को ट्राई लेंस कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। जिसका पहला सेंसर 16मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल तो वहीं, तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 3,200mAh बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी

Energizer Ultimate U630S Pop: स्पेसिफिकेशन Energizer Ultimate U630S Pop: स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.3-inch HD+ पैनल दिया जाएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 720×1480 पिक्सल्स होगा। फोन में 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। खबर आ रही है कि Energizer इस सीरीज में और तीन स्मार्टफोन पेश कर सकती है। जो U650S, U620S, and U570S होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Known for making batteries and chargers, Energizer has launched its Bahubali battery-powered smartphone Energizer Power Max P18K POP. The company's smart battery comes with a capacity of 18,000 mAh battery. Let's tell you about this in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X