Energizer ने किए 2 स्मार्टफोन पेश, जानें स्पेसिफिकेशन

|

Energizer की बात सामने आए तो सब जानते हैं कि Energizer कंपनी दुनियाभर में बैटरी मैन्युफैक्चर के लिए जानी जाती है। हालांकि Energizer ने स्मार्टफोन की दुनिया में खबर रखकर सभी को हैरान कर दिया है। बता दें, अमेरिकन बैटरी मैन्यूफैक्चर कंपनी Energizer ने अपने दो स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में 26 अलग मोबाइल डिवाइसों को पेश कर सकती है। कंपनी ने 'Ultimate' सीरीज स्मार्टफोन की डिटेल पहले ही जारी कर दी है।

Energizer ने किए 2 स्मार्टफोन पेश, जानें स्पेसिफिकेशन

Energizer Ultimate U620S Pop: स्पेसिफिकेशन

वैसे तो स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारें में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनी Ultimate U620S Pop स्मार्टफोन को फ्रंट में ड्यूल लेंस ((16-मेगापिक्सल और 2-megapixel) फ्रंट कैमरा सिस्टम के साथ पेश करेगी। जो पॉप अप मॉड्यूल के साथ आएगा। बता दें, यह स्मार्टफोन के टॉप एज पर होगा। वहीं, स्मार्टफोन जीरो बेजल डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें 6.2-inch FullHD+ डिस्प्ले दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Jio Prime Friday के कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए इसे पढ़ेंयह भी पढ़ें:- Jio Prime Friday के कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए इसे पढ़ें

कंपनी के हैंडसेट के स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2280 pixels है। Ultimate U620S Pop को MediaTek Helio P70 SoC के साथ 6जीबी तक रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, Ultimate U620S Pop को ट्राई लेंस कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। जिसका पहला सेंसर 16मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल तो वहीं, तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 3,200mAh बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Energizer Ultimate U630S Pop: स्पेसिफिकेशन

Ultimate U630S Pop की बात करें तो कंपनी इस हैंडसेट के फ्रंट में ड्यूल लेंस फ्रंट कैमरा सिस्टम पेश करेगी। जिसका पहला सेंसर 16मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का होगा। फोन में MediaTek's Helio P22 chipset के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- एक हो जाएंगे फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- एक हो जाएंगे फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम: रिपोर्ट

स्मार्टफोन में 6.3-inch HD+ पैनल दिया जाएगा। जिसका रिजॉल्यूशन 720×1480 पिक्सल्स होगा। फोन में 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। खबर आ रही है कि Energizer इस सीरीज में और तीन स्मार्टफोन पेश कर सकती है। जो U650S, U620S, and U570S होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
American battery manufacturing company Energizer has dropped two of its smartphones into the market. It is being said that the company can present 26 different mobile devices in the upcoming Mobile World Congress in 2019. The company has already released the 'Ultimate Series' smartphone's smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X