आज लांच होगा आईफोन 5एस, जानें कौन-कौन से फीचर होंगे एप्‍पल के नए स्‍मार्टफोन में,

|

एप्‍पल स्‍मार्टफोन का इंतजार करने वालों के लिए आज का दिन काफी महत्‍वपूण हैं, कुछ ही समय बाद एप्‍पल एप्‍पल अपना नया स्‍मार्टफोन आईफोन 5एस लांच करने वाला हैं, वहीं उम्‍मीद की जा रही है इसके साथ एप्‍पल आईफोन मिनी भी लांच करेगा जोआईफोन के खेमें में अब तक का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन होगा। आईफोन 5सी में पहली बार एप्‍पल प्‍लास्‍टिक केस का इस्‍तेमाल कर रहा है।

अभी तक आईफोन 5एस की लीक तस्‍वीरों को देखने पर यही लगता है कि ये आईफोन 3जीएस से मिलता जुलता ही होगा साथ ही ये आईफोन के पिछले मॉडलों से साइज में थोड़ा बड़ा होगा। टेक वर्ल्‍ड में अभी तक चली आ रही अफवाहों के अनुसार आईफोन 5एस व्‍हाइट, ग्रीन, पिंक और ब्‍लू कलर में पेश किया जा सकता है।

आईफोन 5सी के फीचरों के बारे में तो कई तरह की चर्चाए हों रहीं हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल आईफोन 5सी की कीमत को लेकर लोगों के मन मे हैं। अभी तक आईफोन 5सी कीमत के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है और नहीं इसके बारे में पहले से कोई अनुमान लगाया जा सकता है। खैर भले ही इसकी कीमत के बारे में अभी कोई कयास न लगाए जा रहे हों लेकिन भारत के अलावा कई देशों में इसकी बिक्री इसकी कीमत को लेकर काफी प्रभावित होगी।

आज लांच होगा आईफोन 5एस, जानें कौन-कौन से फीचर होंगे एप्‍पल के नए स्‍मार्टफोन में,

कौन-कौन से फीचर होगें नए आईफोन 5 सी में

आईफोन 5 सी में 4 इंच रेटीना डिस्‍प्‍ले के साथ ड्युल कोर एप्‍पल प्रोसेसर दिया जा सकता है, इससे पहले लांच हुए आईफोन 5 में भी एप्‍पल प्रोसेसर लगा हुआ है। अपने पिछले मॉडलों की तरह आईफोन 5एस भी 16/32/64 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन के साथ बाजार में मिलेगा। जिसमें से हो सकता है भारत में पहले केवल 16 जीबी आईफोन 5एस पेश किया जाए। वहीं कैमरा की बात करें तो क्‍यास लगाए जा रहे हैं एप्‍पल आईफोन 5एस में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा होगा। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट के अनुसार हो सकता है एप्‍पल नए आईफोन 5एस को $400 (25728 रुपए) में लांच करे अगर ऐसा होता है तो चाइना जैसे बाजारों में एप्‍पल दूसरे स्‍मार्टफोन को कड़ी टक्‍कर दे सकता है।

Apple iphone 5c back panels

एप्‍पल आईफोन 5सी लीक पैनल वीडियो

Nokia Lumia 925

Nokia Lumia 925

Wireless Charging
Windows Phone 8 OS
8.7 MP Primary Camera
4.5-inch AMOLED Capacitive Touchscreen
Wi-Fi Enabled
1.2 MP Secondary Camera
1.5 GHz Qualcomm Snapdragon S4 Dual Core Processor
Full HD Recording
कीमत- 32399 रुपए

Nokia lumia 1020
 

Nokia lumia 1020

Windows Phone 8 Processor
Dual-core 1.5 GHz Qualcomm Snapdragon S4
2 GB RAM
4.5" ClearBlack, PureMotion HD+, (1280 x 768), 334 ppi
Non-removable Li-Ion 2000 mAh battery
Talk time: Up to 19 h (2G) / Up to 13 h 20 min (3G)
41-megapixel Pureview, Carl Zeiss Tessar lens, 6-lens optics, Optical image stabilization, Xenon Flash, High resolution zoom 3x, Video 1080p (Full HD, 1920 x 1080)
HD 1.2 MP wide angle, still image capture, video call, video recording
Dolby Digital Plus
5.13 x 2.81 x 0.41-inches (130.4 x 71.4 x 10.4 mm) (LxWxH)
Weight 158

LG Optimus G2

LG Optimus G2

Android OS, v5.0 (Key Lime Pie)
5 inch
1920 x 1080 Pixels
IPS Capacitive Touch Screen
Quad-core
2 GHz
2 GB
16 GB or 32 GB (Internal)
13 MP with auto-focus smart LED flash light.

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X