ट्विटर पर छाईं हैं कांग्रेस की 'ऐड गर्ल' हसीबा अमीन

|

'कट्टर सोच नहीं, युवा जोश' का नारा तो आप सबने टीवी पर सुना होगा, कांग्रेस का ये विज्ञापन आजकल टीवी स्‍क्रीन पर खूब दिखाया जा रहा है। इस विज्ञापन में राहुल बिग्रेड की एक युवा नेता लोगों से राहुल गांधी के साथ जुड़ने की अपील कर रही है।

लेकिन ट्विटर पर विज्ञापन पर दिखाई जाने वाली इस युवा नेता के खिलाफ एक दूसरा कैंपेन शुरु हो चुका है। शुरुआत में हसीबा अमीन की कार्यकर्ता से लोगों ने राज्ञनीतिक सवाल पूछें लेकिन धीरे-धीरे अब ट्विटर पर उनके सामने व्यक्तिगत सवालों की बाढ़ आ रही है।

पढ़ें: पूरे पैसे क्‍यों दे रहे हैं जब इएमआई में मिल रहे हैं ये स्‍मार्टफोन

ट्विटर पर कुछ लोगों का कहना है हसीबा 300 करोड़ रुपए के पीडब्‍लूडी घोटाले में शामिल थीं और इसके लिए वे जेल भी जा चुकी हैं। वहीं कुछ लोग ट्विट कर रहे हैं जब वे घोटाने में शामिल थीं तो राहुल गांधी के प्रमोशन प्रचार में भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने की बात कैसे कर सकती हैं।

पढ़ें: प्‍यार के अहसास से ही खुल जाएगी ब्रा

ट्विटर पर हसीबा अमीन के बारे में लोगों की राय

Truth of #HasibaAmin revealed

ट्विटर पर हसीबा अमीन के बारे में लोगों की राय

Meet Miss Hasiba Amin "Kattar Soch Nahi, Yuva Josh Hai" :)

ट्विटर पर हसीबा अमीन का क्‍या कहना है

Disgusted with the campaign against me. Not a bit of it is true. Think of the girls in ur family before u falsely spoil the image of a girl!

कांग्रेस के प्रचार में हसीबा अमीन

Kattar Soch Nahi, Yuva Josh: The Story of Hasiba Amin

ट्विटर पर हसीबा अमीन का क्‍या कहना है

Disgusted with the campaign against me. Not a bit of it is true. Think of the girls in ur family before u falsely spoil the image of a girl!

2012 में हसीबा पर एनएसयुआई की अध्‍यक्ष बनने के बाद अरोप लगाए गए थे कि उन्‍होंने अपने उपाध्‍यक्ष सुनील कावथंकर को निकालने की मांग की थी जबकि सुनील का कहना है राज्‍य में ड्रग माफिया को कंग्रेस के कुछ मंत्री शय देने में लगे हुए थे। ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा लोग हसीबा अमीन और केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के साथ खिंचवाई गई तस्‍वीर ट्विट कर रहे हैं। जिसके साथ लोग हसीबा पर तरह तरह के कटाक्ष और टिप्‍पणी कर रहे हैं।

वहीं हसीबा भी अपने ऊपर ट्विटर पर लगे आरोंपों का जवाब दे रहीं हैं। हसीबा का कहना है उन पर लगे सभी आरोप गलत है साथ ही उनका कहना है जो लोग उन पर निजी तौर से इस तरह के आरोप लगा रहे हैं वे मोदी ब्रिगेड के लोग हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X