पेरिस हमले में लोगों की मदद को फेसबुक ने एक्टिवेट किया 'सेफ्टी चेक'

By Agrahi
|

शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमले से एक बार फिर पूरी दुनिया में दहशत की लहर है। लोग डर और सदमे में हैं। खबर है कि इस हादसे में अब तक करीब 140 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

 

5 हजार से भी कम के ये हैं टॉप 10 स्मार्टफोन5 हजार से भी कम के ये हैं टॉप 10 स्मार्टफोन

पेरिस हमले में लोगों की मदद को फेसबुक ने एक्टिवेट किया 'सेफ्टी चेक'

पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद फेसबुक ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए फेसबुक ने अपना सेफ्टी चेक टूल भी एक्टिवेट कर दिया। जिससे लोगों को काफी मदद भी मिली है।

 

फेसबुक पर आसान हुआ मोबाइल फोटो शेयर करना..!!फेसबुक पर आसान हुआ मोबाइल फोटो शेयर करना..!!

क्या है सेफ्टी चेक टूल
सेफ्टी चेक टूल को फेसबुक ने नेपाल में आए भीषण भूकंप के समय पेश किया था। इस टूल की मदद से लोग फेसबुक में लॉग-इन कर अपने करीबियों को अपने सुरक्षित होने की जानकारी दे सकते हैं। फेसबुक ने यह टूल पेरिस के लिए एक्टिवेट कर दिया है। अभी तक फेसबुक इसका इस्तेमाल नेचुरल डिजास्टर के समय करता आया है।

पेरिस हमले में लोगों की मदद को फेसबुक ने एक्टिवेट किया 'सेफ्टी चेक'

दिवाली पर भारत में होना चाहते थे मार्क जुकरबर्गदिवाली पर भारत में होना चाहते थे मार्क जुकरबर्ग

गौरतलब है कि जब पेरिस में यह आतंकी हमले हुए उस दौरान वहां फ़्रांस और जर्मनी के बीच फुटबॉल का फ्रेंडली मैच हो रहा था। यह आतंकी हमले पेरिस में अलग अलग स्थानों पर हुए। इस हादसे के बाद पेरिस में मुंबई के 26/11 हमले जैसा ही मंजर है। इस बीच पेरिस पुलिस ने दावा किया है कि सभी आठ आतंकियों को मार गिराया गया है। हमले के बाद फ्रांस में इमरजेंसी लगा दी गई है। आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Facebook activated safety check tool for paris. By this tool people can tell their dear and near ones weather they are safe or not. It is helping in Paris.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X