अब फेसबुक के जरिए भी कर सकेंगे मोबाइल रिचार्ज

|

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक भारत में जल्द ही अपनी पेमेंट सर्विस लाने वाला है। इस सर्विस में फेसबुक यूजर्स चैटिंग के साथ-साथ फेसबुक के जरिए पेमेंट भी कर सकेंगे।

रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि कंपनी डिजिटल पेमेंट फीचर की फिलहाल टेस्टिंग कर रही है और इसे जल्द ही शुरू किया जा सकता है।

फेसबुक स्वामित्व चैटिंग ऐप वॉट्सएप पर भी हाल ही में पेमेंट फीचर शामिल किया गया है। फिलहाल ये फीचर भी सभी यूजर तक नहीं पहुंचा है और बीटा वर्जन में इसे टेस्ट किया जा रहा है।

अब फेसबुक के जरिए भी कर सकेंगे मोबाइल रिचार्ज

रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि फेसबुक भारत में इस पेमेंट फीचर को लाने के लिए भर्तियां भी कर रहा है। बता दें कि फ्रांस, अमेरिका और कई देशों में फेसबुक पहले ही डिजिटल पेमेंट फीचर शुरू कर चुका है। इस फीचर की मदद से लोग मोबाइल रिचार्ज से लेकर फेसबुक मार्केट प्लेस से खरीदारी कर ऑनलाइन ही पेमेंट कर सकेंगे।

Lightweight apps to save your data storage and battery (Hindi)

फेसबुक ऐप में मोबाइल रिचार्ज फीचर कुछ यूजर्स तक पहुंच गया है। फिलहाल ये फीचर एंड्रॉइड ऐप पर मौजूद है और आईफोन फेसबुक ऐप के लिए इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है। मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन फेसबुक में नोटिफिकेशन के बगल में ऑप्शन मेन्यू में नजर आ रहा है।

मोबाइल रिचार्ज के अलावा ये फीचर मोबाइल टॉप अप के रूप में भी नजर आ रहा है। यहां मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक कर रिचार्ज ऑप्शन पेज पर पहुंचेगे, यहां आपको अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देकर रिचार्ज नाउ पर क्लिक करना होगा।

इस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर की डालना होगा और रिचार्ज अमाउंट बताना होगा। फेसबुक के इस पेमेंट फीचर से किसी भी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is reportedly testing the beta version of the payments platform in the country.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X